बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शुक्रवार को अररिया पहुंचे. वो हेलीपैड से साइकिल से ऐतिहासिक मां खंडगेश्वरी काली मंदिर तक गए. वहां उन्होंने पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक किया. इसके बाद अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं और लोगों से रूबरू हुए. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो सीमांचल में गौ हत्या करने वालों पर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग भारत में रहकर पाकिस्तान का गुण गाते हैं और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान भी दे दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाकर प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं. वो दाढ़ी बढ़ाकर सोच रहे हैं कि कहीं मोदी जी की तरह हम भी प्रधानमंत्री हो जाएं. सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को हमलोग 50 साल का बच्चा मानते हैं. जो व्यक्ति 50 वर्ष का हो और उसको राजनीतिक बुद्धि न हो उसके लिए हमलोग क्या कर सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनकी बहन हैं. जो कहती हैं कि वो कभी चुनाव लड़ेंगी ही नहीं. अब इसे लेकर भाई बहन में ही विवाद हो गया है.
Also Read: बिहार: CRPF दारोगा के बेटे की संदिग्ध स्थिति में मौत, कमरे रखी थी खाने की थाली और फर्श पर बिखरा था खून
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के सीएम को पीएम बनाना है. राहुल गांधी को भी पीएम बनना है. बीजेपी ये जानना चाहती है कि महागठबंधन किसे पीएम पद का उम्मीदवार बनाने वाली है. उन्होंने लव जेहाद के मामले पर बोलते हुए कहा कि जब भाजपा की सरकार आएगी तो अत्याचार करके धर्म परिवर्तन करने वालों को सरकार चिन्हित करेगी और उसपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार से लोग नेपाल घूमने जाते हैं. मगर नेपाल से बिहार घूमने कोई नहीं आता है क्योंकि हमने बिहार में ऐसा कुछ बनाया ही नहीं कि कोई देखने आए. सम्राट चौधरी ने अररिया में सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. कार्यक्रम में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी नीतीश पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. वहीं कार्यक्रम में लोकसभा संयोजक सह मीडिया प्रभारी अभिनव आलोक उर्फ किमी आनंद ने चांदी का मुकुट व गदा भी दिया .
रिपोर्ट: मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया.