बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार की सियासत को लेकर बातें हुई. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने सम्राट चौधरी को सूबे में संगठन की कमान सौंपी है.
![दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सम्राट चौधरी, जानिए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या भेंट किया.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/1c6602c1-8d05-4d34-bfde-973b6c005998/samrath6.jpg)
सम्राट चौधरी का सोमवार को पटना में बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया था. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट चौधरी ने पहली बार विधायक दल की बैठक भी ली थी. वहीं अभिनंदन समारोह संपन्न करने के बाद सम्राट चौधरी दिल्ली वापस लौट गए थे.
![दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सम्राट चौधरी, जानिए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या भेंट किया.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/fea00cdb-17e7-4a62-8a9f-b02130bf7607/samrath4.jpg)
सम्राट चौधरी पीएम मोदी से मुलाकात के ठीक पहले बिहार में भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े से मिले. प्रभारी के आवास पर पहुंचकर सम्राट ने उनसे मुलाकात की. उसके बाद सम्राट चौधरी प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे जहां आज तय समय के अनुसार उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से हुई. सम्राट चौधरी ने पीएम को श्रीमद्भगवद्गीता की पुस्तक भेंट की.
![दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सम्राट चौधरी, जानिए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या भेंट किया.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/c6ff9aec-0508-4000-826d-f4fb606c4d69/samrathh.jpg)
बिहार की सियासत में आगे भाजपा किस तरह कदम बढ़ाएगी. उसकी रणनीति पर पीएम से उनकी चर्चा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें कि सम्राट चौधरी को प्रदेश के संगठन की कमान मिलने के बाद भाजपा बिहार में उत्साहित है. सम्राट चौधरी ने भी खुला एलान कर दिया है कि आगामी चुनावों में भाजपा अपने दम पर मजबूत प्रदर्शन करेगी.
![दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सम्राट चौधरी, जानिए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या भेंट किया.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/f252a410-36bb-4a5b-9f96-1ad6e20bdfa5/modi_samrath.jpg)