बिहार: आरक्षण कबतक खत्म नहीं होगा? सम्राट चौधरी व सुशील मोदी का Reservation System पर आया बड़ा बयान

Bihar News: बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. लालू राबड़ी शासनकाल की बात करते हुए राजद पर हमला भी बोला है. वहीं आरक्षण को लेकर भाजपा क्या सोचती है और आगे की क्या तैयारी है. जानिए बीजेपी नेताओं ने क्या कहा..

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2023 1:37 PM

Bjp On Reservation: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरक्षण (Samrat Chaudhary On Reservation) को लेकर बड़ा बयान दिया है. लालू-राबड़ी शासनकाल का जिक्र करके पूर्व की सरकार पर हमला भी बोला है. आरोप लगाया कि राजद सरकार ने किसी भी वर्ग को आरक्षण नहीं दिया. वहीं कहा कि भाजपा आरक्षण के साथ मजबूती से खड़ी है.

जातीय जनणगना में भाजपा का बड़ा रोल-बोले सम्राट

सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर बिहार में आज जातीय गणना का काम हो रहा है, तो उसमें भाजपा का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर आबादी बढ़ी, तो प्रावधान के मुताबिक स्पष्ट रूप से आरक्षण भी बढ़ेगा. शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कभी भी आरक्षण विरोधी नहीं रही है.

Also Read: बिहार: RJD के पूर्व विधायक के बेटे को गोलियों से भूना, पत्नी का आरोप- मेरे पति ने ही शूटरों से मरवाया
आरक्षण पर भाजपा

जब देश का संविधान बना तब भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आरक्षण का समर्थन किया. इसके बाद अटल बिहार वाजपेयी की सरकार में प्रोमोशन में आरक्षण की व्यवस्था लागू की. 2016 में जब सर्वोच्च न्यायालय ने एससी- एसटी अत्याचार अधिनियम को शिथिल करने की कोशिश की, तो भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार ने ही उसे रीस्टोर किया.


कब समाप्त होगा आरक्षण? सुशील मोदी का बयान आया

सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के नेता आज संविधान की रक्षा करने और आरक्षण बचाने की बात करते है, लेकिन हकीकत है कि 15 साल के शासनकाल में राजद ने किसी को आरक्षण नहीं दिया. कार्यक्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक गैर बराबरी है, तब तक कोई भी आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता. कांग्रेस प्रारंभ से ही दलित विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि 1952 में बाबा साहेब ने जब मुंबई से चुनाव लड़ा तब कांग्रेस ने उन्हें हराने का काम किया.

Next Article

Exit mobile version