सम्राट चौधरी ने बताया कहां और कैसे खोलेंगे मुरैठा, जानिए किनके चरणों में सौंपेंगे अपनी पगड़ी

यह सवाल सबके मन में है कि प्रतिज्ञा स्वरूप सिर पर बंधी पगड़ी वो कब और कैसे उतारते हैं. चूंकि, शपथ के बाद सम्राट चौधरी ने अब तक अपनी पगड़ी नहीं खोली है. सम्राट चौधरी ने पत्रकारों को निराश नहीं किया. सम्राट चौधरी ने बताया कि वो कब, कहां और कैसे अपनी पगड़ी उतारेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2024 4:30 PM

पटना. तीन दिनों के सियासी उठापटक के बाद बिहार में नयी सरकार बन चुकी है. भाजपा के समर्थन से नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने की प्रतिज्ञा खानेवाले सम्राट चौधरी सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं और आगामी विधानसभा सत्र के दौरान विश्वासमत पर वो नीतीश कुमार की सरकार के समर्थन में मत देंगे. ऐसे में यह सवाल सबके मन में है कि प्रतिज्ञा स्वरूप सिर पर बंधी पगड़ी वो कब और कैसे उतारते हैं. चूंकि, शपथ के बाद सम्राट चौधरी ने अब तक अपनी पगड़ी नहीं खोली है. ऐसे में सोमवार को जब सम्राट चौधरी पत्रकारों के बीच आये तो सबसे बड़ा सवाल यही था और सम्राट चौधरी ने पत्रकारों को निराश नहीं किया. सम्राट चौधरी ने बताया कि वो कब, कहां और कैसे अपनी पगड़ी उतारेंगे.

नीतीश कुमार के साथ जायेंगे अयोध्या

शपथ के अगले दिन कैबिनेट की बैठक हुई. वहां निकलने के बाद सम्राट चौधरी पार्टी ऑफिस आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस किए. सरकार के एजेंडा को गिनाया. पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि 10 लाख रोजगार दिए जा रहे हैं. बहुत जल्द ही बहाली होगी, लेकिन मुरेठा पर वो कुछ बोल नहीं रहे थे. तभी पत्रकारों ने सवाल कर दिया. मुरेठा खोलने के सवाल पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अयोध्या जा रहा हूं. वहां जाकर प्रभु श्रीराम के चरणों में इसे अर्पित करूंगा.

पार्टी मेरी दूसरी मां

नीतीश कुमार के समर्थन को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि 2020 के जनमत का हमने सम्मान किया है. 2024 लोकसभा और 2025 विधानसभा चनाव को हम (बीजेपी) जीतेंगे. इसके बात सम्राट चौधरी थोड़ा भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मेरी मां का जब निधन हुआ था, तो मैंने मुरेठा बांधा था. उसी दौरान पार्टी ने मुझे विधान परिषद में विपक्ष का नेता बना दिया. तब मैंने कसम खाई थी कि मुरेठा कब उतारूंगा. मेरी पार्टी मेरी दूसरी मां है. अपनी दूसरी मां के सम्मान के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं. इसके सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं अयोध्या जा रहा हूं, मैंने पार्टी नेतृत्व को कह दिया कि वहीं अपना मुरेठा उतारूंगा और अपना सिर मुंडवा कर प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित कर दूंगा.

Also Read: नौकरी व रोजगार को लेकर सम्राट चौधरी ने किया बड़ा एलान, बोले- पूरे करेंगे युवाओं के अधूरे सपने

क्या थी प्रतिज्ञा

बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पद संभालते हुए प्रतिज्ञा ली थी कि वो नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करके ही पगड़ी खोलेंगे. बिहार भाजपा अध्यक्ष ने अपने सिर पर मुरैठा (बिहार में पगड़ी का दूसरा नाम) बांध कर यह कसम खाई थी. उन्होंने विधानसभा के मुहाने पर यह एलान किया था कि जब तक वह नीतीश कुमार को सीएम पद से नहीं हटा देते तब तक वह अपनी पगड़ी नहीं खोलेंगे. सम्राट चौधरी के पदचिन्हों पर चलते हुए दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर समेत कुछ अन्य भाजपा नेताओं ने भी पगड़ी बांध रखा है. अब बिहार की मौजूदा स्थिति में इन लोगों की पगड़ी पर हर किसी का ध्यान है.

Next Article

Exit mobile version