25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्राट चौधरी ने बिहार के लॉ एंड ऑडर पर दिया बड़ा बयान, बोले- सरकार बनी तो गुंडों का गया में होगा पिंडदान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राज्य की गिरती विधि व्यवस्था को लेकर चिंता जताई और कहा पार्टी को एकबार सत्ता में आई तो यहां के अपराधी या तो नेपाल में होंगे या उनका गया में पिंडदान होगा. भाजपा बिहार को भयमुक्त बिहार बनाने की कल्पना के साथ आगे बढ़ रही है.

पटना. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राज्य की गिरती विधि व्यवस्था को लेकर चिंता जताई और कहा पार्टी को एकबार सत्ता में आई तो यहां के अपराधी या तो नेपाल में होंगे या उनका गया में पिंडदान होगा. भाजपा बिहार को भयमुक्त बिहार बनाने की कल्पना के साथ आगे बढ़ रही है. बुधवार को सम्राट चौधरी बापू सभागार में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जदयू छोड़ने वाले पूर्व एमएलसी प्रो रणवीर नंदन और दरभंगा के समाजसेवी शंकर झा को भाजपा की सदस्यता दिलायी. इससे पहले सम्राट ने अपने पिता शकुनी चौधरी को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री जब युवा थे, उस समय हमारे पिता पाकिस्तान से जंग लड़ रहे थे और वे असली स्वतंत्रता सेनानी है. कहा कि मुख्यमंत्री सरकारी जमीन पर अपने स्वजनों की मूर्ति लगा रहे हैं.

जेपी सेनानियों को लाठी से पीटने वाले कांग्रेस के साथ चल रही है सरकार

सम्राट ने कहा बड़े भाई व छोटे भाई एक होकर उस कांग्रेस के साथ राज कर रहे हैं जिसने जेपी आंदोलन में जेपी सेनानियों को लाठी से पीटा था.उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्पूरी ठाकुर को दो बार, लालू प्रसाद को पहली बार व नीतीश कुमार पांच बार बिहार का मुख्यमंत्री बनाया.अगली बार भाजपा का नेता ही मुख्यमंत्री होगा.

यह भी हुए शामिल

इन दोनों नेताओं के अलावा प्रदेश सचिव सपा अधिवक्ता अश्विनी कुमार वर्मा, विमलेश कुमार ठाकुर, राजहंस कुमार, दिनेश कुमार, ,चंदन चौधरी, ए के सोनी, रवि प्रकाश, शैलेंद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र चौहान, विनोद कुमार चंद्रवंशी, रविंद्र रत्न, संटू चंद्रवंशी को भी श्री चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवायी. कार्यक्रम को पटना साहेब के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा, विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता हरि सहनी, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने भी संबोधित किया.

नीतीश कुमार ने बयान पर कही थी ये बात

इससे पूर्व आज पटना में सीएम नीतीश कुमार से पत्रकारों ने जब सवाल किया कि भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का यह कहना है कि लालू यादव के दवाब में जातीय गणना की रिपोर्ट में मुस्लिम और यादव को बढ़ा दिया गया है तो नीतीश कुमार ने कहा कि उसका कोई मतलब है. जिसका आपलोग नाम ले रहे हैं वो क्या है, उसके बाप को इज्जत कौन दिया. हमहि ही दिए न. इसके आगे नीतीश कुमार ने कहा कि उसका उम्रवा कम था तो कौन बना दिया विधायक और मंत्री. तेजस्वी को देखते हुए सीएम ने कहा कि इसके पिता जी बना दिए. वो रोज पार्टी बदलता है उसका कोई मतलब है. कोई पार्टी बचा है. उसका काम है अंड- बंड बोलेंगा. उसका कोई मतलब है. बीजेपी जानबूझकर वैसे-वैसे लोगों को हमारे पीछे लग रहा है, जो सबसे ज्यादा हमको गाली दे. छोड़िए ना हम उन लोगों के बात का कोई वैल्यू देते हैं.

Also Read: बिहार नियोजित शिक्षक संघ ने नयी नियमावली का किया स्वागत, आंशिक संशोधन की रखी मांग

सम्राट अपनी राजनीति चमकाने दे रहे अनर्गल बयान : रोहिणी

इधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कैंसर वाले बयान पर राजनीतिक बयानों की लाइन लग गयी है. लालू प्रसाद ने पिछले दिनों कहा था कि कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा. इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तल्ख बयान दिया. इस बयानबाजी में सिंगापुर में रह रहीं लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य भी कूद गयी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में भाजपा नेता सम्राट चौधरी पर निशाना साधा. ट्वीट के शब्द आपत्तिजनक रहे. जिसका आशय यह था कि जिस व्यक्ति( लालू प्रसाद) ने उन्हें (सम्राट चौधरी) को सामाजिक और राजनीतिक पहचान दी , वह अपनी राजनीति चमकाने के लिए तमाम तरह के अनर्गल बयान दे रहे हैं. रोहिणी ने कहा कि भाजपा नेता राज्य की राजनीति को कलंकित कर रहे हैं.

उमेश कुशवाहा ने सम्राट चौधरी को बताया मानसिक रूप से बीमार

सम्राट चौधरी के बयान को लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पलटवार किया है. उमेश कुशवाहा ने सम्राट चौधरी को कांके जाकर इलाज कराने की बात कह दी. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी का मानसिक स्थिति खराब हो गया है. वह पूरे तरीके से क्रेक हो गये हैं. कुछ भी बोलने से पहले सम्राट चौधरी को कांके में जाकर अपना इलाज करवाना चाहिए. इधर जेडीयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने सम्राट चौधरी को नसीहत दे दी है. सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी को नोटिस कौन ले रहा है. सम्राट चौधरी को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. नाप तोलकर बोलना चाहिए. जो मर्जी आता है वह बोलते रहते हैं. वह प्रदेश अध्यक्ष हैं. सोंच समझकर ही कोई बात बोलनी चाहिए. 2024 में बिहार में उनको एक भी सीट मिलने वाला नहीं है. बीजेपी के जुमलाबा नेताओं का सफाया होना तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें