‘लालू यादव का पूरा राजनीतिक जीवन भ्रष्टाचार में डूबा’, उन्हें मिलना चाहिए भारत लूट रत्न : सम्राट चौधरी 

Bihar Politics : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग पर अब सूबे में राजनीति तेज हो गई है.

By Prashant Tiwari | October 25, 2024 9:07 PM

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में जितने घोटाले किए, उसे देखते हुए उन्हें ” भारत लूट रत्न ” दिया जाना चाहिए. चौधरी ने कहा कि जब लालू प्रसाद मुख्यमंत्री बने, तब 1000 करोड़ का चारा घोटाला किया. इसके चार मामलों में उन्हें ऐसी सजा हुई कि अब वे मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते.

भ्रष्टाचार लालू यादव का स्वभाव बन चुका है

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू सरकार के समय चारा घोटाला के अलावा अलकतरा घोटाला, बीएड डिग्री घोटाला भी हुआ. जब लालू केंद्र सरकार में रेल मंत्री बने, तब नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया और रेलवे के होटल बेच दिए. भ्रष्टाचार उनका स्वभाव बन चुका है. चौधरी ने कहा कि जब जनता उन्हें चित से उतार चुकी, उनकी पार्टी लोकसभा की चार सीटें मुश्किल से जीत पाती है, तब उनके अनर्गल बोलने का कोई अर्थ नहीं है.

लालू को भारत रत्न देने की मांग हास्यास्पद : चौरसिया

भाजपा विधायक व यूपी बीजेपी के सह प्रभारी डॉ संजीव चौरसिया ने कहा है कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग हास्यास्पद और सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजी जा चुकीं हस्तियों का घोर अपमान है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो के राजनीतिक जीवन की उपलब्धि परिवारवाद को बढ़ावा देने, अवैध तरीके से अकूत संपत्ति बटोरने और जाति-संप्रदाय के नाम पर समाज को बांटने की रही है.

इसे भी पढ़ें : Begusarai की बेटी ने किया नाम रौशन, UGC NET की परीक्षा पास कर बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

Next Article

Exit mobile version