बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के मटन, चावल व शराब वाले बयान पर मुश्किलें बढ़ती जा रही है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की ओर से पिछले दिनों पोलो मैदान में दिये गये भोज में मटन-चावल के साथ शराब परोसे जाने वाले कथित बयान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर परिवाद का सिलसिला जारी है. अब जदयू के जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने मुंगेर कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया. इसका परिवाद पत्र संख्या 632सी/2023 है. इस मुकदमे के बाद एक बार फिर से मुंगेर में सियासी पारा चढ़ गया है.
नचिकेता मंडल ने बताया कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर के सांसद द्वारा मुंगेर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के लिए भोज का आयोजन पोलो मैदान में किया गया था. 15 मई को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भोज में मटन-चावल के साथ शराब परोसने का बयान दिया था. इसके कारण 17 मई को उनको लीगल नोटिस भेजा गया था, लीगल नोटिस का जवाब 25 मई को मिला. लेकिन अपने जवाब में सम्राट चौधरी कोई भी सबूत उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे. उनके लीगल नोटिस के जवाब से यह स्पष्ट होता है की उन्होंने जो भी बयान दिया था, वह सोच समझ कर दिया था और जदयू एवं शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि को धूमिल करने का प्रयत्न किया, जो एक आपराधिक कृत्य है. इसके बाद उन्होंने न्यायालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के खिलाफ परिवाद दायर किया है.
इस मामले में कोर्ट में पैरवीकार वकील राजकिशोर ने बताया कि सम्राट चौधरी का तरफ से साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराने और माफी भी नहीं मांगने के बाद पार्टी के निर्देशानुसार जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने सम्राट चौधरी पर सीजीएम के न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. मौके पर पार्टी के प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी, जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय मौजूद थे.