भागलपुर में सम्राट चौधरी के स्वागत में सजेंगी रथ और साइकिल की रैलिया, पहनाया जायेगा चांदी का मुकुट

भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भागलपुर आ रहे सम्राट चौधरी के स्वागत को लेकर बैठक हुई. भागलपुर विधानसभा प्रभारी ई शैलेंद्र ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का नारायणपुर से ही भव्य स्वागत किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2023 1:01 AM
an image

भागलपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भागलपुर आ रहे सम्राट चौधरी के स्वागत को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में बैठक हुई. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भागलपुर आ रहे सम्राट चौधरी का ऐतहासिक स्वागत किया जायेगा. नारायणपुर के पास से ही प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जायेगा.

नारायणपुर के पास से ही प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जायेगा.

नारायणपुर के पास से ही प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जायेगा. वहां से वह बाबा ब्रजलेश्वर धाम जाकर दर्शन करेंगे. फिर तेतरी दुर्गा स्थान जाकर दर्शन करेंगे. शनिवार को शहर के एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर उन्होंने जानकारी दी.

रथ और साइकिल की सजेंगी रैलिया 

आगे उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा के पास से ही रथ और साइकिल के साथ शहर का भ्रमण करते हुए आनंदराम ढाढानियां स्कूल जायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के 11 वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान करेंगे. जरलाही, हबीबपुर, डॉटबाट में भी स्वागत किया जायेगा. उन्हेंने प्रेस वार्ता के दौरान भागलपुर के यात्रियों की रेल सुविधा पर भी बात की.

12 जगहों पर होगा स्वागत

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का 12 जगहों पर स्वागत किया जायेगा. इसमें भागलपुर की सांस्कृतिक झलक रहेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी की चल रही है.

चांदी का मुकुट पहना कर किया जायेगा स्वागत प्रदेश : ई शैलेंद्र

वहीं बिहपुर विधायक सह भागलपुर विधानसभा प्रभारी ई शैलेंद्र ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का नारायणपुर से ही भव्य स्वागत किया जायेगा. उन्हें एक किलो का चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया जायेगा. 15 जगहों पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जायेगा. प्रेस वार्ता में कहलगांव विधायक पवन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी उपस्थित थे.

तैयारी को लेकर हुई बैठक

प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नौ मई को भागलपुर आगमन को लेकर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में बैठक हुई. बैठक को जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, लोकसभा प्रभारी रामानंद चौधरी, बिहपुर विधायक सह भागलपुर विधानसभा प्रभारी ई शैलेंद्र, कहलगांव विधायक पवन यादव ने संबोधित किया. मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा निराला ने किया. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष नभय चौधरी, अभय वर्मन, रोहित पांडेय, पवन मिश्रा, रूबी दास, प्रीति शेखर, नवगछिया जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. इस आशय की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी.

Exit mobile version