बेतिया में लड्डू से तौले गये ‘सम्राट’, जानें कितने वजनदार हैं बिहार भाजपा के ‘चौधरी’
रविवार को चंपारण की राजधानी बेतिया में लोगों ने सम्राट को तराजू पर तौला है. बेशक सोने की जगह लड्डू रखा गया, लेकिन तराजू ने इतना तो बता ही दिया कि उनका वजन भाजपा के कई कद्दावर नेताओं से ज्यादा है.
बेतिया. राजा-महाराजा के सोने से तौले जाने की कहानियां तो कई सुनी होंगी, लेकिन अब न राजा महाराजा रहे और न ही उतना सोना रहा. वैसे भी यह परंपरा बिहार में नहीं रही, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की यह प्रथा अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है. रविवार को चंपारण की राजधानी बेतिया में लोगों ने सम्राट को तराजू पर तौला है. बेशक सोने की जगह लड्डू रखा गया, लेकिन तराजू ने इतना तो बता ही दिया कि उनका वजन भाजपा के कई कद्दावर नेताओं से ज्यादा है.
बेतिया में हुआ भव्य स्वागत
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी रविवार को गोपालगंज के रास्ते बेतिया के नौतन पहुंचे थे. चंपारण पहुंचे बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बेतिया में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जयसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान सम्राट चौधरी को लड्डूओं से तौला गया.
एक क्विंटल से ज्यादा वजनदार है सम्राट
बिहार भाजपा के सम्राट के वजन को लेकर उनकी पार्टी में ही अलग-अलग राय है, लेकिन बेतिया के कार्यकर्ताओं ने जब उन्हें तराजू पर रखा तो उनका वजन भाजपा के कई कद्दावर नेताओं से बहुत ज्यादा नजर आया. उनको तौलने में काफी लड्डूओं की जरूरत पड़ी. उन्हें तौलने में कुल 103 किलो लड्डू लगे यानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एक क्विंटल तीन किलो के हैं.
मोतिहारी के लिए होंगे रवाना
बेतिया में सम्राट चौधरी सागर पोखरा के पास ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना किये. उसके बाद जनसंघ काल के 11 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. वो आज नगर भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वे मोतिहारी के लिए रवाना हो जाएंगे.