10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्राट चौधरी होंगे बिहार में सीएम का चेहरा! भाजपा नेता गिरिराज सिंह बोले- जनता चाहती है

मंगलवार को बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के रूप में सम्राट चौधरी के नाम को न केवल लोगों के सामने रखा बल्कि सम्राट चौधरी के समर्थन में लोगों से नारे लगवाये.

बेगूसराय. बिहार में भाजपा को सीएम पद के लिए चेहरा मिल गया है. यह खोज किसी और ने नहीं भाजपा के फायरब्रांड नेता और नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की है. मंगलवार को बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के रूप में सम्राट चौधरी के नाम को न केवल लोगों के सामने रखा बल्कि सम्राट चौधरी के समर्थन में लोगों से नारे लगवाये. सम्राट चौधरी बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता हैं और बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष हैं.

बिहार का सीएम कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो

जनसभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार का सीएम कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो. जिसके बाद जनसभा में मौजूद लोगों ने उनका साथ दिया और यह नारा लगाये. सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के लोग सम्राट चौधरी को चाहते हैं. लोग उनका समर्थन करते हैं. गिरिराज सिंह ने बिहार में योगी जैसे सीएम की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार को एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व की आवश्यकता है और सम्राट चौधरी इसे पूरा करते हैं.

कार्यकर्ताओं ने लड्डू से तौला

दरअसल बेगूसराय में आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया था. सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बेगूसराय पहुंचे, तब हर हर महादेव चौक पर उन्हें कार्यकर्ताओं ने लड्डू से तौला. दिनकर भवन में आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा के नेताओं के साथ-साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने संकल्प ले लिया है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है और 2025 में नीतीश कुमार को गद्दी से हटाकर भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा.

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

सम्राट चौधरी ने अपनी पगड़ी को लेकर भी कहा कि उन्होंने संकल्प लेकर पगड़ी बांधी थी कि जब तक 2025 में नीतीश कुमार को गद्दी से उतार नहीं फेंकेंगे तब तक यह पगड़ी सिर से नहीं उतारेंगे. नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आज बिहार में अपराधियों को छोड़ा जा रहा है. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी तो अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें