विपक्षी एकता की ऐतिहासिक बैठक का गवाह बन सकता है ‘संवाद’, बैठक को लेकर मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी
विपक्षी एकता की ऐतिहासिक बैठक में सभी अतिथियों के पटना पहुंचने से लेकर बैठक में शामिल होने और फिर वापसी तक की जिम्मेदारी मंत्रियों को दी गयी है. इसलिए सभी पहलुओं पर अभी से बेहतर काम के लिए योजना बनायी जा रही है.
राजधानी पटना में 18 दलों की विपक्षी एकता की ऐतिहासिक बैठक का आयोजन चार देशरत्न मार्ग स्थित ”संवाद” में होने की संभावना है. साथ ही विभिन्न राज्यों से पटना पहुंचने वाले अतिथियों को रुकने के लिए राजकीय अतिथिशाला को तैयार किया जा रहा है. वहां अतिथियों के रुकने के लिए कुल 17 बेहतरीन कमरे हैं. इसके अलावा अन्य मुख्य होटल की भी व्यवस्था की गयी है. मौसम का ध्यान रखते हुए सभी अतिथियों के खान-पान की व्यवस्था की जा रही है. इसमें बिहार के विशेष व्यंजन लिट्टी-चोखा, मखाना आदि भी परोसे जायेंगे.
बैठक को लेकर मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी
सूत्रों के अनुसार कुछ अतिथियों के 22 जून को ही पटना पहुंचने की संभावना है. उनमें मुख्य रूप से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा सहित वाम दल के नेता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला व पीडीपी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. अन्य नेताओं के 23 जून की सुबह पटना पहुंचने की संभावना है. इस बैठक में सभी अतिथियों को पटना पहुंचने से लेकर बैठक में शामिल होने और फिर वापसी तक की जिम्मेदारी मंत्रियों को दी गयी है. इसलिए सभी पहलुओं पर अभी से बेहतर काम के लिए योजना बनायी जा रही है.
राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय चुनावी रणनीतियों सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में जुटने वाले राजनीतिक दिग्गज आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. इसके लिए सबसे पहले आपसी समन्वय के लिए कन्वेनर चुने जायेंगे. साथ ही राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा होगी. कई राजनीतिक दल एक- दूसरे के विरोध में चुनाव लड़ते रहे हैं, ऐसे में सभी की राय से एक साझा कार्यक्रम तय करने की कोशिश होगी. साथ ही चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनाने की संभावनाओं में राजनीतिक दलों भूमिका की भी चर्चा होगी.
Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में NDA के सीट शेयरिंग का पैटर्न लगभग तय, इतनी सीटों पर अकेले उतरने की तैयारी में BJP
राजकीय अतिथिशाला में रुकेंगे अतिथि
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा सहित वाम दल के नेता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला व पीडीपी की महबूबा मुफ्ती 22 जून को ही आयेंगे पटना.