बिहार में फिर से महंगा होगा बालू, पटना में घाटों के ई-नीलामी की तैयारी, जिला प्रशासन ने सौंपी रिपोर्ट

पटना के 91 बालू घाटों की नयी दर से ई-नीलामी की तैयारी होगी. पटना जिला प्रशासन ने खनन विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है. जिला सर्वेक्षण प्रतिवेदन में पहले साल के लिए सुरक्षित जमा राशि का निर्धारण खनन योग्य बालू की मात्रा को नये स्वामित्व दर से गुना कर निर्धारित करने की स्वीकृति दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2022 10:06 AM

पटना. बिहार में घर बनाना और मुश्किल होनेवाला है. पटना के 91 बालू घाटों की नयी दर से ई नीलामी की तैयारी होगी. पटना जिला प्रशासन ने खनन विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है. जिला सर्वेक्षण प्रतिवेदन में पहले साल के लिए सुरक्षित जमा राशि का निर्धारण खनन योग्य बालू की मात्रा को नये स्वामित्व दर से गुना कर निर्धारित करने की स्वीकृति दी गयी है. ऐसे में बिहार में एक बार फिर से बालू महंगा हो सकता है.

यह दर नए सीजन के लिए लागू होगा

पटना के जिन 91 बालू घाटों की नयी दर से ई नीलामी की जानी है, उनमें पुनपुन के 36 घाट, सोन नदी के 22 घाट, गंगा नदी के 29 घाट, और दरधा नदी के 4 घाट शामिल हैं. इन सभी घाटों की ई नीलामी अगले पांच वर्षों के लिए की जायेगी. यह दर नए सीजन के लिए लागू होगा. माना जा रहा है कि नई दर पर ई नीलामी होने के बाद बालू की कीमत में इजाफा हो सकता है. सरकार द्वारा रॉयल्टी बढ़ाने के कारण बालू की कीमत बढ़ने की संभावना है.

पुरानी कीमतों पर ही बालू की बिक्री जारी

नई दर पर बालू घाटों की ई नीलामी होने से पहले फिलहाल सभी 91 घाटों पर पुरानी कीमतों पर ही बालू की बिक्री जारी रहेगी. फिलहाल पटना के सभी जगहों को मिलाकर 49 लाख सीएफटी बालू का स्टॉक मौजूद है. स्टॉक प्वाइंट से बालू 4778 रुपये की दर से मिलेगा. फिलहाल पुराने दाम पर ही बालू बेचा जा रहा है.

अवैध उत्खनन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त

कई घाटों से अवैध उत्खनन की सूचना लगातार मिलती रही है. अवैध उत्खनन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कारवाई का निर्देश दिया है. पिछले दिनों डीएम चंद्रशेखर सिंह ने खनन टास्क फोर्स की बैठक के दौरान अवैध खनन के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कारवाई करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version