पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित फ्लाइओवर पर शनिवार की देर रात रांग साइड से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को पहले रौंद दिया और बाद में उसे घसीटते हुए आधा फ्लाइओवर पार कर गया. बाइक व युवक के ट्रैक्टर में फंसे होने के कारण जब ट्रैक्टर नहीं बढ़ा तो ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
फट गया हाइड्रोसील और टूट गई रीढ़ की हड्डी
हादसे में बाइक सवार सेल्समैन दिलीप कुमार झा का हाइड्रोसील फट गया और रीढ़ की हड्डी टूट गयी. इसके अलावा सिर में भी गंभीर चोट आयी है. देर रात गुजर रहे यात्रियों की नजर जब ट्रैक्टर में फंसे युवक पर पड़ी तो तुरंत इस बात की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई और फिर डायल 112 पर कॉल किया गया.
युवक की हालत अभी नाजुक
जानकारी प्राप्त होने के बाद ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जहां से ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आयी. ट्रैफिक थाने की पुलिस ने जख्मी युवक को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल युवक वैशाली के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड़ के जकजमाल के रहने वाले हैं.
तेज गति में रांग साइड से दिनकर गोलंबर जा रहा था ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात बालू लदा ट्रैक्टर चालक पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से रांग साइड से दिनकर गोलंबर की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दिलीप कुमार झा दिनकर गोलंबर से पत्रकार नगर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर रौंदते हुए दूर तक घसीट कर ले गया.