मुजफ्फरपुर में बागमती नदी पर बने पुल से नदी में गिरा बालू लदा ट्रक, चालक व उप चालक दोनों लापता
Bihar news (Muzaffarpur): मुजफ्फरपुर में बागमती नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर बालू लदा ट्रक नदी में गिर गया. इस घटना में चालक व उप चालक दोनों लापता है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर..
मुजफ्फरपुर (गायघाट): बेनीबाद ओपी क्षेत्र के एनएच-57 पर बागमती नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर बालू लदा ट्रक नदी में गिर गया. इस घटना में चालक व उप चालक के ट्रक में ही फंसे रहने की आशंका है. बुधवार की सुबह लोगों ने पुल की रेलिंग टूटी देखी और ट्रक के चक्कों का निशान देखा, इससे दुर्घटना होने की आशंका हुई.
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी
नदी में देखने पर ट्रक का पता नहीं चल रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गोताखोर को नदी में उतारा, लेकिन पानी और गहराई अधिक होने से कुछ पता नहीं चल सका. बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने सीओ को सूचना दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और नदी में उतरी तो करीब 40 फुट नीचे ट्रक का पता चला. शाम हो जाने के कारण बचाव कार्य रोक देना पड़ा.
बिहटा से बालू लेकर मधुबनी जा रहा था ट्रक
ओपी प्रभारी ने बताया कि ट्रक का मालिक भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है. ट्रक बिहटा से बालू लेकर मधुबनी जा रहा था. ट्रक चालक बिहटा निवासी विनोद कुमार सिंह व उपचालक पालीगंज निवासी रंजीत कुमार लापता है. आशंका जतायी जा रही है कि दोनों ट्रक के केबिन में ही फंसे हो सकता है. प्रभारी ने बताया कि ट्रक को नदी से निकालने के लिए क्रेन व गोताखोर को बुलाया जा रहा है. गुरुवार की सुबह बचाव कार्य शुरू किया जायेगा.