11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बालू माफियाओं ने महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 44 गिरफ्तार

पटना में सोमवार को बालू ओवरलोडिंग की जांच करने पहुंची खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया और ट्रक ड्राइवरों ने हमला बोल दिया. इस दौरान महिला माइनिंग इंस्पेक्टर की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की गयी. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पटना से सटे बिहटा के परेब सोन बालू घाट पर सोमवार को बालू ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची जिला खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं और ट्रक चालकों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान ईंट- पत्थर और डंडों से जिला खनन पदाधिकारी और महिला माइनिंग इंस्पेक्टर आम्या कुमारी की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की गयी. इस घटना में जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव, माइनिंग इंस्पेक्टर सैयद फरहीन, आम्या कुमारी और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. कोइलवर पुल के नीचे बंद पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुई.

वायरल हो रहा वीडियो 

इस घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि टीम में शामिल अफसरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर कई थानों की पुलिस व अतिरिक्त बल मौके पर पहुंची. इस दौरान 44 बालू माफियाओं और ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में माइनिंग इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों के बयान पर तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. जानलेवा हमला करने वाले आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

वायरलेस सेट से लेते थे पुलिस की गतिविधियों की जानकारी

खास बात यह है कि पुलिस ने 49 कार और एक काले रंग की स्कॉर्पियो जब्त की है. काले रंग की उस स्कॉर्पियो में एक वायरलेस सेट लगा हुआ था. वायरलेस सेट इसलिए लगाया गया था, ताकि पुलिस की हर गतिविधि जानकारी आसानी से बालू माफियाओं मिल सके. पुलिस वायरलेस के माध्यम से ही पूरे जिले के पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को काम बांटती है. स्कॉर्पियो के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है.

44 लोगों को गिरफ्तार किया गया

मामले के संबंध में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए लगाया गया है. इस मामले में जिनकी भी संलिप्तता पायी जायेगी, उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बिहटा में माइनिंग ऑफिसर पर हमले के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज कर 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.

पकड़ा गया था 150 बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक

बिहटा प्रखंड में सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में ओवरलोडिंग वाहनों के अवैध परिचालन और अवैध खनन को लेकर छापेमारी की गयी. इस दौरान करीब 150 ट्रकों को पकड़ा गया, जिन पर क्षमता से अधिक बालू लदे हुए थे. उन सभी ट्रकों को कोइलवर पुल के नीचे बंद पड़े पेट्रोल पंप के समीप लगाया गया था. इतने में दर्जनों की संख्या में बालू माफियाओं और ट्रक चालकों ने जिला खनन पदाधिकारी व उनकी टीम में शामिल माइनिंग इंस्पेक्टरों से मारपीट शुरू कर दी. साथ ही पथराव भी किया. इसके कारण टीम पीछे हट गयी और साथ में रही पुलिस टीम भी वहां से निकल गयी. इस दौरान महिला माइनिंग इंस्पेक्टर आम्या कुमारी को बालू माफियाओं ने घसीट-घसीट कर पीटा. साथ में रहे जिला खनन पदाधिकारी व अन्य माइनिंग इंस्पेक्टर भी मारपीट व पथराव में घायल हो गये. टीम के पीछे हटते ही बालू माफियाओं ने जब्त किये गये सभी 150 ट्रकों को छुड़ा लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार, दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह, दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ,पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज के अलावा जिले के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

Also Read: पटना के दानापुर में खनन विभाग की टीम पर हमला, बालू माफिया और ट्रक ड्राइवरों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
काली स्कॉर्पियो में बैठे बालू माफियाओं के इशारे पर हुआ सबकुछ

पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि काले रंग की स्कॉपियो में कुछ लोग बैठे हुए थे. वही लोग घटना को अंजाम देने के लिए ट्रक चालकों व अन्य को उकसा रहे थे. पुलिस ने उस काले रंग की स्कॉर्पियों की मालिक की भी पहचान कर ली है. उसमें लगा वायरलेस सेट उनके पास कहां से आया या किस तरह से इसे बनाया गया, इसकी भी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें