बिहार में बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, सिपाही को पीटा, गाड़ी में की तोड़फोड़
बिहार में एक बार फिर से खनन विभाग के अधिकारी बालू माफिया के हमले का शिकार हुए. गुरुवार को मुंगेर में छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर गाड़ी में तोडफोड की और अधिकारियों के साथ मारपीट भी.
बिहार में बालू माफिया आए दिन किसी न किसी नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में बालू माफियाओं ने पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरा इलाका दहला दिया था. इसके बाद औरंगाबाद में खनन माफिया के हमले में एक सिपाही की मौत हो गई. अब बालू तस्करों ने गुरुवार को मुंगेर के असरंगज-तारापुर एनएच स्थित लखनपुर के पास छापेमारी करने पहुंची खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. बालू माफियाओं ने खान निरीक्षक राजू कुमार एवं होमगार्ड जवान शत्रु कुमार की पिटाई कर दी. इसके साथ ही खनन पदाधिकारी के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं बालू माफियाओं ने वाहन से होमगार्ड जवान शत्रु कुमार को धक्का देकर उतार दिया और अवैध बालू लदा वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही एसडीओ राकेश रंजन कुमार एवं एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
अवैध बालू कारोबार के खिलाफ छापेमारी करने गई थी टीम
बताया जाता है कि मुंगेर खनन विभाग के खान निरीक्षक राजू कुमार अपनी टीम के साथ अवैध बालू कारोबार के खिलाफ गुरुवार की सुबह छापेमारी करने के लिए तारापुर पहुंचे. इसी दौरान तारापुर से असरगंज की तरफ जा रहे बालू लदे टीपर वाहन को रोका. जब चालक से चालान की मांग की गयी तो चालक ने चालान नहीं दिया. जिसके कारण टीपर को खनन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. होमगार्ड जवान शत्रु को टीपर पर बैठा कर वाहन को थाना ले जाने का निर्देश दिया गया.
खान निरीक्षक की गाड़ी पर किया हमला
चालक ने कुछ दूरी बढ़ने के बाद बालू को अनलोड कर दिया. जिसके बाद होमगार्ड जवान शत्रु कुमार को धक्का देकर वाहन से सड़क पर गिरा दिया और वाहन लेकर भागने लगा. खान निरीक्षक ने अपनी वाहन से पीछा कर टीपर को रोकने का प्रयास किया, परंतु इस कारोबार में संलिप्त बालू माफिया और उसके समर्थकों ने खान निरीक्षक की गाड़ी पर हमला कर दिया. पथराव के कारण स्कॉर्पियों का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलते ही दलबल के साथ पहुंचे एसडीओ व एसडीपीओ
खनन विभाग की टीम पर हमला की सूचना मिलते ही एसडीओ राकेश रंजन कुमार, एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह दलबल के साथ लखनपुर घटनास्थल पर पहुंचे. खान निरीक्षक और स्थानीय लोगों से इस हमले के बारे में पूछताछ की. हालांकि जब तक पुलिस की टीम पहुंची तब तक वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया था, वहीं हमलावर भी भाग चुका था.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि खनन विभाग की टीम अवैध बालू लदे वाहनों की जांच सुबह में कर रही थी. इसी दौरान बालू तस्करों ने टीम पर हमला कर दिया. खान निरीक्षक को इसको लेकर थाना में लिखित शिकायत करने को कहा गया है. आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर फरार टीपर चालक, मालिक और हमलावरों को शिनाख्त कर गिरफ्तारी की जायेगी.
बालू माफिया की बढ़ी दबंगई
बिहार में बालू माफिया लगातार पुलिस अधिकारियों को अपना निशाना बना रहे हैं. पिछले तीन महीने में पांच से अधिक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें बालू माफिया ने पुलिस या खनन विभाग के अधिकारियों पर हमला किया है. वहीं बीते दिन पटना-भोजपुर सीमा सह बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया बालू घाट पर अवैध खनन के वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं की बीच में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने 20 नामजद सहित 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि सोमवार रात पथलौटिया बालू घाट पर अवैध खनन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई थी. वहीं घटनास्थल से मिला दो खोखा के आधार पर पुलिस ने मनोहर राय व अनीश राय गुट के 20 नामजद सहित 40 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.