Loading election data...

बिहार: छापेमारी करने जा रहे थे माइनिंग इंस्पेक्टर, बालू माफियाओं ने दो किमी खदेड़ा, ओवरटेक कर मारी टक्कर

पटना के अटल पथ पर माइनिंग इंस्पेक्टर की स्कॉर्पियो में धक्का लगने के बाद वो पहले डिवाइडर से टकरायी और फिर तीन-चार बार पलटी मारी. इस हादसे में इंस्पेक्टर और सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बालू माफियाओं ने दो किलोमीटर पीछा कर माइनिंग इंस्पेक्टर की गाड़ी को धक्का मारा था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2023 1:03 AM

पटना. रोडरेज में बालू माफियाओं ने दो किलोमीटर खदेड़ कर स्कॉर्पियो सवार माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ-साथ चार सिपाहियों को ओवरटेक कर धक्का मार दिया, जिससे इंस्पेक्टर और सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गये. माइनिंग इंस्पेक्टर की स्कॉर्पियो धक्का लगने के बाद पहले डिवाइडर से टकरायी और फिर तीन-चार बार पलटी मारी. घटना बुधवार सुबह चार बजे उस वक्त हुई, जब माइनिंग इंस्पेक्टर टीम के साथ बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे थे.

ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी जब्त कर लगा दिया थाने में

मालूम हो कि बुधवार की देर शाम तक ट्रैफिक पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कार में कौन लोग सवार थे और कहां इलाज करा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो को जब्त कर थाने में लगा दिया था. गुरुवार को थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है.

खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज

वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही खुद ट्रैफिक एसपी ने जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सूत्रों के अनुसार स्वीफ्ट डिजायर कार का नंबर सीसीटीवी फुटेज में मिला है. गांधी मैदान ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.

Also Read: बिहार: डुमराव स्टेशन पर झटके के साथ रुकी कामाख्या एक्सप्रेस, यात्रियों में हड़कंप, 24 घंटे में दूसरी ऐसी घटना

आर ब्लॉक पर हाइवा से ढोये जा रहे थे अवैध बालू : खनन पदाधिकारी

पटना जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि इस घटना में कार में बैठे माइनिंग इंस्पेक्टर प्रीतम कुमार (35 वर्ष ), सिपाही दुखहरण पासवान (55 वर्ष ), सिपाही संतलाल दास (58 वर्ष), सिपाही रामाशंकर तिवारी (57 वर्ष), सिपाही रामानुज झा के साथ चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायल बेहोशी की हालत में पड़े रहे. मौके पर डायल 112 की टीम पहुंच कर सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां दो लोगों का इलाज चल रहा है. अन्य को रिलीज कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version