16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास में बालू माफियाओं का दुस्साहस:4 थानों की पुलिस से भिड़े और छुड़ा कर ले गए हाइवा, करनी पड़ी फायरिंग

बालू माफियाओं ने चार थानों की पुलिस पर हमला कर बालू लदे हाइवा को लेकर भाग गये. ग्रामीणों के अनुसार बालू माफियाओं के उग्र रूप को देख कर पुलिस ने हवाई फायरिंग की. तब जाकर बालू माफिया पीछे हटे.

रोहतास. जिले के शिवसागर (रोहतास) थाना क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ के समीप एनएच 19 पर बुधवार को बालू माफियाओं ने चार थानों की पुलिस पर हमला कर बालू लदे हाइवा को लेकर भाग गये. जबकि, अपने बचाव में पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. हालांकि, पुलिस की फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन, बालू माफिया हाइवा व चालक को पुलिस पकड़ से छुड़ा कर भाग निकले.

बालू माफियाओं ने की पुलिस पर हमला

जानकारी के अनुसार मोहनिया थाने की पुलिस भाग रहे बालू लदे हाइवा का पीछा कर रही थी. बालू गिराते भाग रहे हाइवा को रोकने में कुदरा थाने की पुलिस असफल हुई, तो चेनारी पुलिस को सूचना दी गयी. हाइवा चेनारी थाना क्षेत्र भी पार कर गया. इसके बाद शिवसागर पुलिस ने उसेगिर धरिया मोड़ के पास रोक लिया. चालक हाइवा सड़क पर छोड़ कर भागने लगा, तो शिवसागर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. चालक को पकड़ा गया देख, बड़ी संख्या में बालू माफिया पुलिस बल पर हमला कर दिये. हाथा- पाई व पथराव कर पुलिस से चालक को छुड़ा लिया और सड़क पर खड़े हाइवा को भी लेकर फरार हो गये.

पुलिस ने की हवाई फायरिंग

ग्रामीणों के अनुसार बालू माफियाओं के उग्र रूप को देख कर पुलिस ने हवाई फायरिंग की. तब जाकर बालू माफिया पीछे हटे. लेकिन, पुलिस फायरिंग से इंकार रही है. पुलिस व माफियाओं के झड़प के कारण करीब आधे घंटे तक एनएच पर जाम लगा रहा. इससे यात्री परेशान रहे. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि बालू माफियाओं के विरुद्ध मोहनिया थाने के एएसआइ द्वारा एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें