भागलपुर के कजरौली में बालू माफियाओं की करतूत से हर कोई गया दंग ! कई बीघा बगीचे का हुआ अंत

कजरैली और सजौर में बालू माफियाओं ने खेत को खोद कर बड़े-बड़े तालाब बना दिये हैं. किसानों ने महज कुछ रुपये की लालच में अपने खेतों का बालू बेच दिया. माफियाओं ने मिल कर करोड़ों के बालू निकाल कर बेच डाले और मालामाल हो गये, कजरैली के किसानों की हालत जस की तस ही बनी रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2023 1:53 PM

भागलपुर (नमन चौधरी ): कजरैली और सजौर थानाक्षेत्र में बालू माफिया कई बीघा खेत खोद कर बालू निकाल रहा है. ताजा मामला इन दोनों थाना क्षेत्रों में देखने को तब मिला जब प्रभात खबर ने इसकी पड़ताल की. सजौर में हाजीपुर दुर्गा मंदिर के पीछे लाखों रुपये की लागत से बने सरकारी नाले को तोड़ कर बालू निकाल रहा है.

उक्त खेत को कारोबारी ने तालाब बना डाला. कमोबेश यही स्थिति स्कीम और भुलनी में भी है. कजरैली के दराधीबादरपुर में बड़े बड़े आम के पेड़ काट कर उससे बालू निकाला जा रहा है. रोड के दोनों किनारे स्थित बगीचे को खोद कर तालाब बना दिया है.

शाम होते ही शुरू हो जाती है खुदायी

कजरैली और सजौर में बालू माफियाओं ने खेत को खोद कर बड़े-बड़े तालाब बना दिये हैं. किसानों ने महज कुछ रुपये की लालच में अपने खेतों का बालू बेच दिया. माफियाओं ने मिल कर करोड़ों के बालू निकाल कर बेच डाले और मालामाल हो गये, कजरैली के किसानों की हालत जस की तस ही बनी रही.

कजरैली में जिनके घर झोपड़ी के थे, आज वह ट्रक मालिक

कजरैली में बालू का मोल यहां के कुछ लोगों ने 10 साल पहले ही भांप लिया था. जो कभी मजदूरी करते थे, वे आज माफिया बन बैठे हैं.

कजरैली और सजौर दोनों जगहो पर अवैध कारोबार की जानकारी मिली है. खुद जाकर जांच करेंगे और माफियाओं के खिलाफ केस करेंगे. संबंधित थानाध्यक्ष से शोकॉज भी मांगा जायेगा डॉ. गौरव कुमार, डीएसपी, विधि व्यवस्था

Next Article

Exit mobile version