17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बालू माफियाओं का तांडव, मुंगेर में पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश, नवादा में ताबड़तोड़ फायरिंग

मुंगेर में बालू माफियाओं ने बैरियर तोड़कर वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस को कुचलने की कोशिश की. यह कोशिश ओवरलोड बालू लदे तीन ट्रकों ने की. उधर, नवादा जिले के बुधौल बस स्टैंड के पास एनएच-20 ओवरब्रिज के नीचे बालू माफिया के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो अंधाधुंध फायरिंग की गयी.

बिहार में बालू माफियाओं का आतंक इन दिनों काफी बढ़ गया है. आए दिन वो किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को भी बालू माफियाओं द्वारा दो शहरों में दो वारदातों को अंजाम दिया गया. पहला मुंगेर में जहां बड़े व्यावसायिक वाहनों के शहर में प्रवेश रोकने के लिए हेरू दियारा के समीप लगाये गये बैरियर को तोड़ कर वहां तैनात यातायात पुलिस को रौंदने का प्रयास किया गया. यह प्रयास ओवरलोड बालू लदे तीन ट्रक द्वारा किया गया. वहीं दूसरी ओर नवादा जिले के बुधौल बस स्टैंड के पास एनएच-20 ओवरब्रिज के नीचे बालू माफियाओं के समर्थकों ने जमकर तांडव किया. स्थानीय लोगों के विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की.

बैरियर तोड़ कर भागने लगा ट्रक

बताया जाता है कि मुंगेर में एनएच-80 पर चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर हेरू दियारा के समीप बैरियर लगाया गया. जहां पर यातायात थाना की ओर से चार की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. गुरुवार की अहले सुबह करीब 3 बजे तीन ट्रक ओवरलोड बालू लेकर बैरियर के समीप पहुंचा. यातायात पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालकों ने रफ्तार तेज कर दिया. ट्रक ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को रौंदने का भी प्रयास किया जिसके कारण यातायात पुलिस वहां से हट गयी और ट्रक बेरियर तोड़ कर भागने लगा.

ट्रक चालक ने की सिपाही के साथ मारपीट

यातायात पुलिस ने ट्रक का पीछा किया तो एक ट्रक लल्लू पोखर की ओर भाग निकला. जबकि एक ट्रक को यातायात पुलिस ने बांक काली स्थान के समीप पकड़ लिया. लेकिन चालक यातायात सिपाही के साथ मारपीट कर ट्रक पर चढ़ गया और ट्रक को बैक कर वहां से भागने का प्रयास किया. तभी सूचना पर मुफस्सिल थाना की गश्ती टीम की जिप्सी वाहन वहां पहुंच गयी.

ट्रक ने पुलिस जिप्सी को मारा धक्का

ट्रक चालक ने बैक में ही जिप्सी में धक्का मार दिया. जिसमें जिप्सी के सामने वाला हिस्सा और शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने उक्त चालक को पकड़ लिया. जो लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता खेमतरी गांव निवासी झापो यादव का पुत्र मिथुन कुमार है. इस पूरे घटना में यातायात और मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम बाल-बाल बच गये.

दो प्राथमिकी हुई दर्ज, एक चालक गिरफ्तार

बताया जाता है कि मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने ओवर लोड बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं चालक मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में यातायात थाना के रिजर्व गार्ड संजय कुमार सिंह के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया. जिसमें यातायात पुलिस को कुचलने का प्रयास, पुलिस के साथ मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है.

वहीं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर निवासी रोमित कुमार ने यातायात थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसके घर में ट्रक ने धक्का मार दिया. जिसमें कारण उसका दीवाल क्षतिग्रस्त हो गया है. मेरे आवेदन पर उचित कार्रवाई की जाए.

क्या कहते हैं यातायात डीएसपी

यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने कहा कि एनएच-80 पर निर्माण कार्य को लेकर हेरूदियारा के समीप बेरियर लगाया गया है. जहां पर यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है. गुरुवार की अहले सुबह 3 बजे बालू लदे ट्रक ने बेरियार तोड़ कर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास करते हुए भाग निकला. एक ट्रक जहां लल्लू पोखर में एक घर में धक्का मार कर चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.

वहीं बांक काली स्थान के समीप जब एक ट्रक को पकड़ा गया तो उसने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर भागने का प्रयास किया. इसी दौरान मुफस्सिल थाना की जिप्सी में धक्का मार दिया. इस मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दो ट्रक को भी जब्त किया गया है.

Also Read: बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 15 ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार

नवादा में बालू माफियाओं ने दिनदहाड़े की ताबड़तोड़ फायरिंग

इधर, नवादा के बुधौल बस स्टैंड के पास कुछ बालू माफियाओं के समर्थकों ने एनएच-20 ओवरब्रिज के नीचे बुधौल बस स्टैंड के समीप गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे सुबह लाठी, डंडे से लैस होकर दर्जनों लोग पहुंचे और जमकर तांडव मचाया. इस दौरान सड़क को घंटों बाधित कर दिया. स्थानीय वाहन सवार लोगों के विरोध करने पर बालू माफियाओं के समर्थकों के द्वारा एक बोलरो चालक को गाड़ी पर उतारकर खूब पिटाई कर दी. दहशत फैलाने को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. गोलियों की तड़तड़ाहट से वाहन सवार लोग कुछ देर के लिए सहम गये थे.

एसडीपीओ सदर ने लिया घटनास्थल का जायजा

सूचना पर पुलिस पहुंचने पर दहशतगर्द फरार हो गये है. घटना के मामले की जांच नगर थाना पुलिस सहित एसडीपीओ सदर खुद घटनास्थल पहुंचकर जायजा किया. एसडीपीओ सदर अजय कुमार ने बताया है कि सुबह करीब नौ बजे कुछ असामाजिक किस्म के लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर उपद्रव व दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग करने की बात आ रही है.

Also Read: बालू के अवैध खनन को लेकर पटना पुलिस का छापा, 40 नाव जब्त, 20 गिरफ्तार

वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को किया जा रहा चिह्नित

जांच में मुफस्सिल थाना क्षेत्र लोहनीबिगहा के बालू माफिया के समर्थकों ने अवैध खनन तथा परिवहन को लेकर मारपीट की बात आ रही है. फिलहाल वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे गोंदापुर टीओपी प्रभारी सतीश कुमार वर्मा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें