24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पटना, अवैध खनन का विरोध करने पर बालू माफियाओं ने तीन लोगों को मारी गोली

पटना के बिहटा में अवैध खनन में लिप्त बालू माफिया गांव के किसानों की जमीन से कटाई कर अवैध बालू की निकासी कर रहे थे. इसी के विरोध में जब ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई तो वहां पहुंच कर बालू माफियाओं ने गोलियां बरसा दी.

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र का पथलौटिया बालू घाट शनिवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. किसानों द्वारा उपजाऊ जमीन से अवैध बालू खनन निकासी का विरोध जताने पर बालू माफियाओं ने तीन लोगों को गोली मार दी. जिसमें एक किसान की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

पुलिस को होना पड़ा आक्रोशित लोगों के गुस्से का शिकार

मृतक किसान की पहचान थाना क्षेत्र के पथलौटिया गांव निवासी स्व अमीर लाल राय के बेटे रामविचार राय (40वर्ष) के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव देने से इंकार करते हुए सूचना के कई घंटों के बाद पहुंची पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पंहुची पुलिस को आक्रोशित लोगों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा. वहीं कुछ लोगों की मदद से आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया गया. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.

अवैध खनन के खिलाफ बुलाई गई थी पंचायत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध खनन में लिप्त बालू माफियाओं द्वारा गांव के किसानों की जमीन से हथियार के बल पर कटाई कर अवैध बालू की निकासी की जा रही थी. जबरन जमीन काटे जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीण सह किसानों ने शनिवार को सोन किनारे स्थित मंदिर पर पंचायत बुला कर विरोध जताना शुरू किया. इसकी भनक बालू माफियाओं की लग गयी.

तीन किसानों को लगी गोली

इसके बाद दर्जनों बालू माफियाओं ने आधुनिक हथियारों से लैस होकर सोन किनारे से खड़े होकर जमकर गोलीबारी की. गोलीबारी से बचने के लिए किसानों ने गिरते पड़ते पास के मंदिर में शरण लेनी चाही. इसी दौरान तीन लोगों को गोली लग गयी. एक किसान को सीने में गोली लगी, किसान को जब तक अस्पताल ले जाते तब तक उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर दानापुर एएसपी अभिनव धीमन, बिहटा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अन्नू कुमारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही पुलिस बालू माफियाओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुट गयी है.

परिजनों में पसरा मातम

घटना के बाद से मृतक की पत्नी समेत बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है. सभी लोग पुलिस प्रशासन से एक ही मांग कर रहे हैं, कि जल्द से जल्द बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये और हमारे पति को इंसाफ मिले. क्योंकि इसी उपजाऊ जमीन से हम लोग जीते खाते हैं. बालू माफिया बंदूक के बल पर जबरन कब्जा कर अवैध तरीके से बालू निकासी करते हैं. जिसका विरोध जताने पर बालू माफियाओं ने हमारे पति की गोली मारकर हत्या कर दी है. अब हम सभी लोग कैसे जियेंगे.

एसआइटी टीम का गठन

घटना की पुष्टि करते हुए दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया की बालू माफियाओं की गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी है. जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जबकि 2 अन्य लोग घायल हैं. गोलीबारी करने वाले बालू माफियाओं की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगा. ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर बालू घाट के समीप एक मकान में एसआइटी टीम को स्थापित किया गया है, ताकि ग्रामीणों को पूरी तरह से सुरक्षा मिल सके.

Also Read: बिहार: किशनगंज में चलती ट्रेन से गायब हुई पत्नी, ढूंढता रहा पति, पुलिस कर रही मोबाइल लोकेशन ट्रेस

आक्रोशित लोगों ने बालू माफियाओं की पोकलेन मशीन को आग के हवाले किया

किसान के हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अवैध खनन में लगे हुए बालू माफियाओं की पोकलेन मशीन में आग लगा दी. पोकलेन मशीन धु -धु कर जलने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. वही एक बात यह भी सामने आ रही है कि पुलिस के डर से बालू माफिया ने अपने ही पोकलेन मशीन में आग लगा दी है ताकि पोकलेन मशीन को जब्त कर पुलिस नहीं ले जा सके. बरहाल पोकलेन मशीन के जलने के मामले में दो तरह के कारण सामने आ रहे हैं. जिसमें एक मामला ग्रामीणों के आक्रोश की वजह से पोकलेन मशीन जलायी गया तो वहीं दूसरे मामले में बालू माफिया ने पुलिस से पोकलेन मशीन को बचाने के लिए पोकलेन मशीन में आग लगा दी. हालांकि पोकलेन मशीन जलने के मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार करती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें