पटना. राज्य में 15 अक्तूबर से नदियों से बालू खनन शुरू होने के पहले अवैध खनन गतिविधियों पर लगाम की तैयारी के निर्देश दिये गये हैं. इसके तहत पटना, सारण, सीवान, भोजपुर, औरंगाबाद, शिवहर, कटिहार और मधेपुरा में नये चेकपोस्ट और आउटपोस्ट बनाये जा रहे हैं. साथ ही बंदोबस्तधारियों को बालू ढुलाई के लिए उपयोग वाले वाहनों का पंजीकरण विभागीय पोर्टल पर कराना होगा. इसके बगैर चालान नहीं बनेगा. साथ ही बालू लदे वाहनों की वजन के लिए वे-ब्रिज और बालू घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. इसका मकसद सरकार की राजस्व में बढ़ोतरी सहित आम लोगों को उचित कीमत पर बालू उपलब्ध करवाना है.
मॉनीटरिंग की व्यवस्था की जा रही है
सूत्रों के अनुसार खान एवं भूतत्व विभाग की तरफ से सभी बंदोबस्तधारियों को इन सभी के संबंध में संदेश भेजा जा चुका है. खासकर यह सुनिश्चित करने की तैयारी की जा रही है कि निर्धारित मात्रा से अधिक बालू का खनन या ढुलाई नहीं हो. ऐसी हरेक गतिविधि की जानकारी विभाग के पास रहे. विभाग के मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से इसकी मॉनीटरिंग की व्यवस्था की जा रही है.
पटना और बिहटा इलाके में विशेष सख्ती
सूत्रों का कहना है कि पटना जिला और बिहटा के इलाके में लगातार बालू के अवैध खनन और ढुलाई के मामले सामने आ रहे थे. ऐसे में इस पर अंकुश के लिए कम से चार से पांच चेक पोस्ट बिहटा में बनाये जायेंगे. साथ ही पटना से बाहर जाने वाले बालू लदे वाहनों पर भी नजर रखने की तैयारी की जा रही है. इसकी निगरानी के लिए संवेदनशील चेकपोस्ट और आउटपोस्ट पर खान निरीक्षकों की तैनाती की जायेगी.
अब होगी कार्रवाई
बालू लदे वाहनों को बिना चालान और ओवरलोडिंग सहित पकड़े जाने पर 25 प्रतिशत दंड लगेगा. साथ ही एक महीने के अंदर वाहन की नीलामी भी होगी. ऐसे वाहनों को पकड़े जाने वाली जगहों के पदस्थापित खनन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिये बिना ही निलंबित किया जायेगा. स्थानीय थाना और पुलिस पदाधिकारी की संलिप्तता होने पर उन पर कार्रवाई के लिए खान एवं भूतत्व विभाग बिहार के डीजीपी को पत्र लिखेगा.
अवैध बालू के साथ दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
बारुण से मिली सूचना के अनुसार सोन नदी से अवैध बालू खनन कर परिवहन करने के मामले में लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी अभियान के तहत अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर पुलिस ने जब्त किये है. थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा गांव के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया. जबकि, थाना क्षेत्र के ही बगनाहा गांव के समीप से एक अन्य ट्रैक्टर पकड़ा गया. हालांकि, दोनों जगहों पर पुलिस टीम को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गये. इस मामले में दोनों ट्रैक्टरों के मालिक व चालक के विरुद्ध बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त
रफीगंज से मिली सूचना के अनुसार रफीगंज पुलिस ने मई भुइया बिगहा से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि रफीगंज मई गुमटी की ओर से बालू लदा दो ट्रैक्टर बिक्री करने के लिए जा रहा है. सूचना पर एसआइ कविता कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गये. अंतत: दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर पुलिस थाने ले गयी. इस मामले में चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.