पटना सहित आठ जिलों में नवंबर से बालू खनन की होगी शुरुआत, बालू घाटों की नये सिरे से बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू

Bihar News: राज्य में पटना सहित आठ जिलों में नवंबर से बालू खनन की संभावना है. इसके लिए सभी आठ जिलों के बालू घाटों की नये सिरे से बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत बालू घाटों का टेंडर 27 अक्तूबर को पूरा होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2021 10:36 AM

Bihar News: राज्य में पटना सहित आठ जिलों में नवंबर से बालू खनन की संभावना है. इसके लिए सभी आठ जिलों के बालू घाटों की नये सिरे से बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत बालू घाटों का टेंडर 27 अक्तूबर को पूरा होने की संभावना है.

इनमें पटना, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय शामिल हैं. इन जिलों में बालू खनन करीब छह महीने से बंद है. नये बंदोबस्तधारियों को बालू खनन की जिम्मेदारी मिलने पर स्थानीय लोगों को आसानी से उचित कीमत पर बालू मिल सकेगा.

साथ ही सरकार को फिर से राजस्व भी मिलने लगेगा. दूसरी तरफ, एक अक्तूबर से आठ जिलों नवादा, अरवल, बांका, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज, वैशाली और बक्सर में बालू खनन जारी है. हालांकि, पटना सहित अन्य जिलों में बालू की कीमत प्रति सौ सीएफटी आठ से दस हजार रुपये है.

सूत्रों के अनुसार बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड ने पटना, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय के बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए टेंडर निकाला है. इसके तहत एक एजेंसी को अधिकतम दो बालू घाटों या 200 हेक्टेयर में से जो कम हो, उसकी बंदोबस्ती मिलेगी. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर को शाम पांच बजे तक है. 21 अक्तूबर को इसका तकनीकी बिड खोला जायेगा.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version