Bihar: छपरा में खनन विभाग के अफसरों को जिंदा जलाने की कोशिश, बालू माफियाओं ने किया हमला

Bihar: छपरा में खनन विभाग के अफसरों को बालू माफियाओं ने पीटा और उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गयी. सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवबच्चन चौक चेकपोस्ट के पास इस घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में अब केस दर्ज कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2023 8:54 AM

Bihar Crime News: छपरा में बालू माफियाओं ने खनन विभाग के निरीक्षक एवं सैप के जवानों पर हमला बोलते हुए पेट्रोल छिड़क जान मारने की कोशिश की. वहीं जब्त किये गये वाहन को असामाजिक तत्वों द्वारा छुड़ा लिया गया. खनन विभाग के पदाधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवबच्चन चौक चेकपोस्ट के निकट मंगलवार की देर शाम की ये घटना बताई जा रही है.

मारपीट के बाद पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश

इस घटना के बाद खनन निरीक्षक अंजनी कुमार द्वारा सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए असामाजिक तत्वों पर तथा सरकारी कर्मी को जान मारने की कोशिश के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक में ओवरलोडेड बालू पाया गया. चेकिंग के दौरान चालक ट्रक छोड़कर भाग गया था. ट्रक को जब्त कर लिया गया था.

ट्रक को ओवरटेक किया गया..

अपने बयान में खनन विभाग के निरीक्षक ने बताया है कि बालू माफियाओं के द्वारा ट्रक को ओवरटेक कर चालक से चाभी छिन ली गयी. इस दौरान सैप के जवान व पदाधिकारियों के साथ मारपीट भी की गयी और उनके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की भी कोशिश की गयी. जिसके बाद सभी पदाधिकारी किसी तरह जान बचाकर भागे.

Also Read: Bihar: मुंगेर में मोमोज खाकर लौट रही मैट्रिक परीक्षार्थी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, कांवरिया पथ पर फेंककर भागे
मुख्यालय को सूचना दी गयी

इस संबंध में पूछे जाने पर जिला खनिज विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में राज्य मुख्यालय को सूचना दे दी गयी है. मालूम हो कि आये दिन बालू के माफियाओं द्वारा कभी खनन विभाग के पदाधिकारियों तो कभी प्रशासनिक पदाधिकारियों तो कभी पुलिस बल के उपर अचानक हमला कर दिया जाता है.

डीएम तक बन चुके हैं शिकार

बालू माफियाओं के द्वारा होने वाले हमले को लेकर छापेमारी में शामिल होने वाले पदाधिकारी भयभीत दिख रहे हैं. बता दें कि तत्कालीन डीएम हरिहर प्रसाद के साथ बालू माफियाओं द्वारा सोनपुर में मारपीट भी की गयी थी. जबकि सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version