Loading election data...

सीतामढ़ी में बालू लदा ट्रक पलटा, शादी में आये रिश्तेदारों के तीन बच्चों की मौत

जिला मुख्यालय से सटे पुनौरा थाने के मधुबन में शुक्रवार को दोपहर अोवरलोड बालू लदा ट्रक पलट गया. घटना में दरवाजे पर बैठे बच्चे दब गये. इनमें तीन बच्चों की मौत हो गयी. चार घायल हो गये. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. इस बीच, भीड़ का फायदा उठा कर ट्रक चालक व खलासी भाग िनकले.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2021 1:29 PM

सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय से सटे पुनौरा थाने के मधुबन में शुक्रवार को दोपहर अोवरलोड बालू लदा ट्रक पलट गया. घटना में दरवाजे पर बैठे बच्चे दब गये. इनमें तीन बच्चों की मौत हो गयी. चार घायल हो गये. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. इस बीच, भीड़ का फायदा उठा कर ट्रक चालक व खलासी भाग िनकले.

मृत बच्चों में मो रिजवान की एक वर्षीया दुधमुंही बच्ची शायना नूरी, मो इमरान अंसारी की साली हफ्सा खातून (12) व भांजा आबिद अंसारी (9) शामिल हैं. मो इमरान अंसारी का दूसरा भांजा छह वर्षीय हामिद अंसारी गंभीर रूप से घायल है.

आबिद रीगा थाने के भवदेपुर निवासी हामिद अंसारी का पुत्र था. घायल अब्दुल बहाव भी उन्हीं का पुत्र है. अन्य घायलों में गृहस्वामी जाकिर अंसारी, रेहाना खातून व उसकी आठ वर्षीया पुत्री मुशर्रफ खातून भी शामिल हैं. इसमें हामिद की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है. उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया है.

शेष घायलों का इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है. घटना की सूचना पर पुनौरा थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, सदर एसडीओ राकेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी हुलास कुमार व नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय व मेहसौल ओपी प्रभारी मोसीर अली व एसआइ नवल किशोर पासवान पुलिस बलों के साथ पहुंचे. गुस्साये लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर नारेबाजी की. घटना की पुष्टि एसपी हर किशोर राय ने की.

शादी में आये थे रिश्तेदार

घटना में बची रेहाना खातून व उसकी आठ वर्षीय पुत्री मुशर्रफ समेत अन्य लोगों ने बताया कि जाकिर हुसैन के पुत्र इमरान की चार दिन पहले पटना में शादी हुई थी. शुक्रवार को चौठारी थी. शादी में कई रिश्तेदार आये थे. सभी दरवाजे व किराने की दुकान पर बैठे थे. इसी बीच बालू लोड ट्रक तेज आवाज के साथ घर पर पलट गया.

घटना के बाद चीख-पुकार मच गयी. ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक में दबे लोगों को किसी तरह निकाला गया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि ट्रक ओवरलोड था. इस कारण अनियंत्रित होकर पलट गया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version