Pro Kabaddi Auction : प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई. इस ऑक्शन में पटना पाइरेट्स ने कबड्डी खिलाड़ी पटना के संदीप को अपनी टीम से जोड़ा. संदीप को पटना पाइरेट्स ने नौ लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. इसके साथ ही संदीप प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बिहार से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
System ko hilane aur Litti Chokha ka swaad chakane aarahe hai Sandeep Kumar 😎💚#PatnaPirates #PiratePanti #PirateHamla #GardaUdaDenge #ProKabaddi #FantasticPanga #PKLPlayerAuction pic.twitter.com/JJz4LHGvwD
— Patna Pirates (@PatnaPirates) October 10, 2023
आटो चालक हैं संदीप के पिता
समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर के चम्था गांव के रहने वाले संदीप के पिता ऑटो चलाते हैं. अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह कबड्डी खिलाड़ी टीम में रेडर की भूमिका निभाते हैं. अपने खेल को बारीकी देने के उद्देश्य से संदीप ने अपने जिले से निकल करपटना स्थित पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चलने वाले एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं.
Garda Uda ne Bihar se khud aagaye Sandeep Kumar 😍#PatnaPirates #PiratePanti #PirateHamla #GardaUdaDenge #ProKabaddi #FantasticPanga #PKLPlayerAuction pic.twitter.com/DzNEXeAc0D
— Patna Pirates (@PatnaPirates) October 10, 2023
प्रदर्शन से कटाया पीकेएल का टिकट
वर्तमान में मदुरैय में चल रहे युवा कबड्डी चैंपियनशिप में खेल रहे संदीप ने अपने प्रदर्शन से पीकेएल का टिकट कटाया. संदीप के उपलब्धियों पर नजर डाले तो वह जूनियर नेशनल चैंपियनशिप, जूनियर फेडरेशन कप के अलावा लगातार तीन सालों से वे युवा कबड्डी सीरीज में बिहार का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं.
Jiya ho Bihar ke lala 💚#PatnaPirates #PiratePanti #PirateHamla #GardaUdaDenge #ProKabaddi #FantasticPanga #PKLPlayerAuction pic.twitter.com/CNb2agB9tK
— Patna Pirates (@PatnaPirates) October 10, 2023
संदीप के चयन पर दी बधाई
सदीप कुमार के चयन को लेकर एनआइएस कबड्डी कोच अभिनव व भवेश के देखरेख में कबड्डी का प्रशिक्षण लेने वाले संदीप के चयन पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह (पूर्व मुख्य सचिव), उपाध्यक्ष रामाकांत प्रसाद, संयुक्त सचिव अवधेश कुमार सिंह, दोहा एशियाड के स्वर्ण विजेता राजीव कुमार सिंह, चांदनी कुमारी, बिहार ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी, सचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद, सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, महानिदेशक रविंद्रन शंकरण, निदेशक सह सचिव पंकज राज ने बधाई व शुभकामनाएं दी.
⭐ Our squad for Pro Kabaddi League Season 10 ⭐
Hamare jaabaaz pirate's Garda udane hai tayar 💪#PatnaPirates #PiratePanti #PirateHamla #GardaUdaDenge #ProKabaddi #FantasticPanga #PKLPlayerAuction pic.twitter.com/aYh4QJgSHW
— Patna Pirates (@PatnaPirates) October 11, 2023
पटना पाइरेट्स की टीम
पटना पाइरेट्स की टीम में मंजीत दहिया, रोहित, साजिन चन्द्रशेखर, कृष्ण, राकेश नरवाल, संजय, अंकित, दीपक कुमार, डैनियल ओमोंडी ओधिआम्बो, झेंग-वेई चेन, महेंद्र चौधरी, संदीप कुमार, सचिन तंवर, नीरज कुमार, त्यागराजन युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत वेंकटरमण नाइक, अनुज कुमार, मनीष धूल, कुनाल मेहता, सुधाकर एम., अबिनंद सुभाष शामिल हैं.
2 दिसंबर से शुरू होगी प्रो कबड्डी लीग
बता दें कि सोमवार 9 अक्टूबर से शुरू हुई प्रो कबड्डी सीजन 10 की नीलामी में 12 टीमों ने हिस्सा लिया. अलग-अलग टीमों ने कई मशहूर चेहरों को अपनी टीम में शामिल करने के साथ ही कई नए खिलाड़ियों भी मौका दिया. इस नीलामी का हिस्सा 500 से ज्यादा खिलाड़ी थे. इसके साथ ही ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023’ की दो फाइनलिस्ट टीमों के 24 खिलाड़ियों को भी इस सीजन के प्लेयर पूल में शामिल किया गया था. PKL 10 की शुरुआत 2 दिसंबर 2023 से होगी भारत के 12 शहरों में आयोजित की जाएगी