Loading election data...

Bihar News: सारण में लड़कियों के साथ कई लड़कों को भी बांट दिये गए सेनेटरी नैकपिंग, एसीएस ने मांगी रिपोर्ट

शिक्षा विभाग द्वारा उनसे उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के लिए कहा गया. चूंकि पिछले प्रधानाध्यापक रिटायर्ड हो गये थे. इन्होंने उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिए छानबीन की तो पता चला कि लड़कियों के साथ-साथ कई लड़कों को भी सेनेटरी नैकपिंग बांट दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 2:57 PM

बिहार के सारण जिले से अजीबों-गरीब मामला सामने आ रहा है. सारण जिले स्थित मांझी प्रखंड के हलखोरी उच्च विविद्यालय में लड़कों को सेनेटरी नैपकिन बांटने का मामला प्रकाश में आया है. शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच के आदेश दिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से मंगलवार तक रिपोर्ट तलब करने का आदेश दिया है.

अपर मुख्य सचिव ने यह जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा की है. उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया कि यह मामला सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है. उन्होंने बताया कि मामला 2016-17 का है. इधर सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह मामला पिछले लगातार तीन शैक्षणिक सत्रों का है. दरअसल इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नये प्रधानाध्यापक ने वहां ज्वाइन किया.

शिक्षा विभाग द्वारा उनसे उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के लिए कहा गया. चूंकि पिछले प्रधानाध्यापक रिटायर्ड हो गये थे. इन्होंने उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिए छानबीन की तो पता चला कि लड़कियों के साथ-साथ कई लड़कों को भी सेनेटरी नैकपिंग बांट दिये गये हैं. फिलहाल यह मामला काफी चर्चा में हो गया है. शिक्षा विभाग इस मामले में रिपोर्ट मिलने के बाद सख्त कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version