पटना. पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद पांच दिनों से बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संघर्ष मोर्चा व बिहार स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर चल रही निकायकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गयी. इसके बाद सफाईकर्मी काम पर लौट गये. पटना में भी सफाईकर्मियों ने काम शुरू कर दिया. सभी अंचलों में रात में टीम बनाकर सफाई करायी गयी. वहीं, बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि निकायकर्मियों की हड़ताल पर हाइकोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के साथ बैठक होगी.
पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद पांच दिनों से बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संघर्ष मोर्चा व बिहार स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जारी निकायकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गयी. इसके बाद सफाईकर्मी काम पर लौट गये. पटना में भी सफाईकर्मियों ने काम शुरू दिया. वहीं, बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि निकायकर्मियों की हड़ताल पर हाइकोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के साथ बैठक होगी.
इससे पहले कर्मचारी नेताओं के साथ भी बैठक होगी, ताकि हाइकोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए आगे की रणनीति तय की जा सके. संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने कहा कि हाइकोर्ट के पूर्व के आदेश का भी नगर विकास विभाग ने सम्मान नहीं किया है. अब भी दैनिक कर्मियों की मांगों को लेकर टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है. खुशी की बात है कि हाइकोर्ट ने वित्तीय मांगों को जायज बताया हैं.
हड़ताल समाप्त होने के बाद सभी अंचलों में रात में अलग-अलग टीमें बना कर सफाई करायी गयी. कंकड़बाग अंचल में शालिमार रोड, भूतनाथ रोड, करबिगहिया, राजेंद्रनगर, कंकड़बाग मेन रोड आदि इलाके में कचरे का उठाव हुआ. पाटलिपुत्र अंचल में एएन कॉलेज, बोरिंग रोड चौराहा, राजापुल, गांधी मैदान, बेली रोड और दीघा आशियाना रोड इलाके की सफाई की गयी. नूतन राजधानी अंचल में गांधी मैदान, गर्दनीबाग, स्टेशन रोड, बांकीपुर अंचल में अशोक राजपथ, हथुआ मार्केट, बारी पथ सहित आसपास इलाके में जमा कचरे का उठाव किया गया.
रात में सफाई व्यवस्था के दौरान बारिश से बाधा आयी. बारिश की वजह से सफाईकर्मियों को काम करने में परेशानी हुई.नगर आयुक्त ने बताया कि सड़कों की धुलाई व चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होगा, ताकि कचरे के कारण दुर्गंध और बीमारी की समस्या नहीं हो. डोर-टू-डोर वाहन की सुचारु रूप से व्यवस्था शुक्रवार से शुरू हो जायेगी.