नीतीश कुमार पर बरसे संजय जायसवाल, बोले- बिहार में शराब माफियाओं पर नहीं होती कार्रवाई
जहरीली शराबकांड को लेकर बिहार में नीतीश कुमार की सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है. इस कांड में मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी भी चार की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
मोतिहारी. जहरीली शराबकांड को लेकर बिहार में नीतीश कुमार की सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है. इस कांड में मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी भी चार की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया के सांसद संजय जायसवाल सोमवार की सुबह बीमार लोगों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे. संजय जायसवाल ने मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना और फिर डॉक्टरों से बात की.
प्रशासनिक सिस्टम पर लगाये कई गंभीर आरोप
अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता संजय जायसवाल ने स्थानीय मिडिया से बात करते हुए कहा कि यह पूरी तरह सरकारी लापरवाही का नतीजा है. बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है. उन्होंने नीतीश कुमार और उनकी सरकार के साथ साथ बिहार की प्रशासनिक सिस्टम पर कई गंभीर आरोप लगाये. संजय जायसवाल ने जहरीली शराब से मारने वाला के संख्या में बढ़ोतरी को लेकर कहा कि प्रशासनिक दबिश के करना लोग शराब पी कर घर में छुपे रहे, जिस करना से कई लोगों की मृत्यु हुई है.
पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी
संजय जायसवाल ने हाथ में एक आवेदन दिखाते हुए कहा कि यह आवेदन कुछ दिन पहले एक वार्ड सदस्य ने पुलिस को दिया गया था, जिसमें बजाप्ता शराब कारोबारियों का नाम दिया गया था. बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अब आवेदन में जिनका नाम है, वही लोग शराब पी कर मरे हैं. अगर कार्रवाइ पहले हुई रहती तो शायद ये घटना नहीं घटती. इस मामले पर संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कुर्सी के प्रति नीतीश कुमार इतने थेथर हो गये हैं कि वे कुर्सी से नहीं हट सकते. उन्होंने अपने को बेल्ट से कुर्सी को बांध लिया है और मारते दम तक कुर्सी नहीं छोड़ सकते हैं.