जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए संजय झा, दिल्ली में पार्टी की बैठक में की गयी बड़ी घोषणा
जदयू ने राज्यसभा सांसद संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. दिल्ली की बैठक में ये घोषणा की गयी.
राज्यसभा सांसद संजय झा को जदयू ने अब अहम जिम्मेवारी सौंपी है. संजय झा को जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. दिल्ली में शनिवार को आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसकी घोषणा की गयी है. इस बैठक में पार्टी की ओर से कई प्रस्ताव भी पारित किए गए हैं जिसमें लोकसभा चुनाव परिणाम में सम्मानजनक प्रदर्शन की तारीफ करते हुए अब झारखंड चुनाव में भी जदयू उम्मीदवार उतारे जाने की सहमति बनी है.
संजय झा को बनाया गया जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष
दिल्ली में आज शनिवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक से पहले ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी संगठन को लेकर कुछ अहम फैसले ले सकती है. वहीं बैठक में सर्वसम्मती से तय किया गया कि संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए. इसकी घोषणा भी बैठक में कर दी गयी. नीतीश कुमार ने संजय झा के नाम का ऐलान किया.
ALSO READ: जदयू झारखंड चुनाव में भी ठोकेगी ताल, दिल्ली की बैठक में जानिए पार्टी ने और क्या कुछ तय किया…
नीतीश कुमार के करीबी नेता हैं संजय झा
बता दें कि संजय कुमार झा की पहचान बिहार में मिथिला क्षेत्र के मजबूत नेता के रूप में की जाती है. उनका पैतृक गांव मधुबनी जिले के झंझारपुर में है. सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में संजय झा भी शामिल हैं. संजय झा बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे और बिहार सरकार में मंत्री भी बनाए गए. जदयू ने इसबार राज्यसभा का सांसद उन्हें बनाया है. संजय झा ने अपनी राजनीति की शुरुआत भाजपा के साथ की थी. बाद में वो जदयू के साथ आए. वहीं लोकसभा चुनाव के बाद जदयू अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने जा रही है. संजय झा के ऊपर अब अहम जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
दिल्ली में जदयू की बैठक
गौरतलब है कि जदयू एनडीए में शामिल है और संजय झा के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब भाजपा और जदयू के बीच भी तालमेल और अधिक रहने की उम्मीद बढ़ी है. वहीं दिल्ली में आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए. जिसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने या विशेष पैकेज की मांग का प्रस्ताव लाया गया और इसे पारित किया गया. साथ ही जदयू ने झारखंड चुनाव में भी उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है.