18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय झा ने फिर उठाया दरभंगा एयरपोर्ट का मुद्दा, बोले- मिथिला के लोग कब तक खरीदेंगे महंगी टिकट

मंत्री संजय कुमार झा ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से एक बार फिर से अनुरोध किया है दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन के लिए लग रहे हवाई किराये पर पुनर्विचार करें. साथ ही त्योहार के दिनों के लिए किराये की अधिकतम सीमा निर्धारित करें.

पटना. सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर कहा है कि मिथिला के लोगों के लिए इतना महंगा हवाई किराया आखिर कब तक? दशहरा के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर 2023 को यदि कोई व्यक्ति हवाई मार्ग से दरभंगा से दिल्ली जाना चाहे तो उसे करीब 15 हजार रुपये, जबकि पटना से दिल्ली जाने पर करीब छह हजार रुपये किराया देना होगा. मंत्री संजय कुमार झा ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से एक बार फिर से अनुरोध किया है दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन के लिए लग रहे हवाई किराये पर पुनर्विचार करें. साथ ही त्योहार के दिनों के लिए किराये की अधिकतम सीमा निर्धारित करें.

पटना की तुलना में बहुत महंगा है दरभंगा से सफर

इससे पहले मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट में कहा है कि यह स्थिति तब है, जबकि उड़ान स्कीम के तहत शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जाने-आने वाली उड़ानों के एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) पर बिहार सरकार सिर्फ एक फीसदी टैक्स लेती है. टैक्स में यह छूट पटना एयरपोर्ट के लिए लागू नहीं है. ऐसे में दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने-आने का किराया पटना की तुलना में काफी कम होना चाहिए था. एक साथी ने बताया कि 22 अक्टूबर 2023 को दिल्ली से दरभंगा आने का किराया 29 हजार रुपये से अधिक था.

दिवाली और छठ पर्व में भी आना मुश्किल

दिवाली और छठ पर्व मनाने के लिए मेट्रो शहरों से बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है. उस वक्त सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो गयी है. वहीं, फ्लाइट किराया भी बढ़कर आसमान छू रहा है. बिहार आने के लिए जहां टिकटें नहीं मिल रहीं, वहीं किराया भी इतना बढ़ गया है कि आम लोगों के लिए यात्रा करना मुश्किल है. इसी को देखते हुए बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने हवाई जहाज किराये को लेकर केंद्र सरकार की उड़ान योजना पर तंज कसा है. उन्होंने दिल्ली से दरभंगा के बीच डायरेक्ट फ्लाइट का किराया दिवाली में 21 हजार से ज्यादा होने पर योजना की मंशा पर गंभीर सवाल उठाये हैं.

Also Read: दरभंगा में आसमान से उतरे एयरफोर्स के स्काई डायवर्स, पोलो मैदान में जुटी हजारों की भीड़, देखें तस्वीरें

फ्लाइटों की संख्या कम होना मुख्य कारण

दरभंगा से हवाई सफर दिनों दिन महंगा होता जा रहा है. बिहार में अभी तीन शहरों से हवाई सेवा उपलब्ध है. पटना, गया और दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत है. यहां एयरलाइंस कंपनियों को सरकार ने कई रियायतें दे रखी हैं. दरभंगा बिहार का सबसे अधिक मुनाफा देनेवाला एयरपोर्ट हैं. इसके बावजूद दरभंगा से दिल्ली और मुंबई की यात्रा दिनों दिन महंगी होती जा रही है. यहां तक की दरभंगा से कोलकाता का किराया 37 हजार के ऊपर चला गया है. इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि दरभंगा से फ्लाइटों की संख्या कम कर दी गयी है.

आम दिनों में इतना किराया क्यों

संजय झा इस मसले पर पहले भी मुखर रहे हैं. वो एक बार फिर किराये को लेकर सवाल उठा रहे हैं. संजय झा कहते हैं कि त्योहार में तो किराया आसमान छूता ही है, अब आम दिनों में भी किराया इतना ज्यादा क्यों है? संजय झा कहते हैं कि उड़ान स्कीम के तहत शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू की उड़ानों के लिए बिहार सरकार Aviation Turbine Fuel (ATF) पर सिर्फ 1% टैक्स लेती है, जबकि पटना और गया एयरपोर्ट के लिए टैक्स में छूट लागू नहीं है. इसके बावजूद आज पटना और गया की तुलना में दरभंगा एयरपोर्ट से आने-जाने का किराया काफी ज्यादा है. जोकि कम होना चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें