दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई चप्पल पहनने वालों को वादा किया था कि हवाई चप्पल वाला भी अब हवाई यात्रा करेगा, लेकिन उड़ान योजना के तहत संचालित दरभंगा एयरपोर्ट का विमान किराया शूट-बूट वालों को भी जेब टटोलने पर मजबूर कर रहा है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने एक बार फिर महंगे हवाई किराये को लेकर केंद्र सरकार पर तंज किया है. उन्होंने उड़ान योजना के टैग लाइन को केंद्र सरकार के अन्य वादों की तरह हवा हवाई बताया है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सोमवार को एक बार फिर फ्लाइट के बेलगाम किराये का मुद्दा उठाया. उनका कहना है कि यही हाल रहा तो दरभंगा एयरपोर्ट से चप्पल वाला तो दूर सूट-बूट वाला भी उड़ान नहीं भर पाएगा.
किराये की यह उड़ान आखिर कब तक
जेडीयू नेता व बिहार के मंत्री संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एक साथी को कल ही दरभंगा से दिल्ली पहुंचना जरूरी है, लेकिन कल की फ्लाइट का किराया 27 हजार से 34 हजार रुपये के बीच है. ऐसे तो दरभंगा से चप्पल वाला क्या, सूट-बूट वाला भी उड़ान नहीं भर पायेगा. उड़ान स्कीम के एयरपोर्ट से किराये की यह उड़ान आखिर कब तक? एक्स पर लिखे इस टिप्पणी के साथ उन्होंने नागर विमानन मंत्रालय, एएआई और दरभंगा एयरपोर्ट को भी टैग किया है.
दिवाली के समय भी उठाया था किराये का मसला
संजय झा ने इससे पूर्व भी महंगे विमान सेवाओं को लेकर टिप्पणी की थी. इसे लेकर वे नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मिल चुके हैं. एएआई से विमान किराये की अधिकतम सीमा तय करने का अनुरोध भी कर चुके हैं, लेकिन छठ महापर्व के बाद विमान का किराया इतना बढ़ गया है कि आम लोग हवाई जहाज पर चढ़ने से परहेज कर रहे हैं, जबकि पीएम मोदी ने कहा था कि ऐसी व्यवस्था की गयी है कि अब चप्पल वाला भी हवाई सफर करेगा.
कम हो गयी है लोगों की आवाजाही
ताजा स्थिति यह है कि दरभंगा से दिल्ली का किराया 29 नवंबर की तिथि में 14274 और 15534 रुपये है. 30 नंबर को 12070 और 13120 रुपया किराया दरभंगा से दिल्ली का है. फ्लाइट का किराया बढ़ने से लोगों की आवाजाही भी कम हो गयी है. पहले दरभंगा एयरपोर्ट पर जितने यात्री आते थे, उसमें अब कमी आ गयी है. किराया बढ़ने के कारण लोग अब ट्रेन से ही दिल्ली जाना मुनासिब समझ रहे हैं. पिछले दिनों जब संजय झा ने इस मुद्दे को उठाया था तो एक दो दिन विमानन कंपनी ने किराया जरुर कम किया, लेकिन जैसे ही मामला ठंडा पड़ा हवाई किराया एक बार फिर आसमान पर चला गया.
दरभंगा-दिल्ली मार्ग पर सोमवार की शाम तक किराये की स्थिति
-
29 नवंबर को एसजी 8496 दरभंगा दिल्ली का किराया 14274 रुपये
-
29 नवंबर को एसजी 752 दरभंगा दिल्ली का किराया 15534 रुपये
-
30 नवंबर को एसजी 752 दरभंगा दिल्ली का किराया 12070 रुपये
-
30 नवंबर को एसजी 8496 दरभंगा दिल्ली का किराया 13120 रुपये
दरभंगा एयरपोर्ट पर रोजाना विमानों और यात्रियों के आवाजाही की स्थिति
-
27 नवंबर को 12 विमानों में 2122 यात्रियों की आवाजाही रही.
-
26 नवंबर को 12 विमानों में 2128 यात्री आए गए.
-
25 नवंबर को 12 विमानों में 2210 यात्री आए गए.
-
24 नवंबर को 10 विमानों में 1817 यात्री आए गए.
-
23 नवंबर 12 विमानों में 2194 यात्री आए गए.
-
22 नवंबर 10 विमानों में 1790 यात्री आए गए.
-
21 नवंबर 12 विमानों में 2064 यात्री आए गए.
-
20 नवंबर को 10 विमानों में 1747 यात्री आए गए.