NEET Paper Leak: एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा के पेपर लीक मामले में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों में काफी गुस्सा है और वे लगातार सड़कों पर उतरकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए जाने के बाद कार्रवाई तेज हो गई है. परीक्षा के पेपर लीक मामले का तार एक बार फिर नालंदा जिले से जुड़ गया है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
कई पेपर लीक से जुड़ा है संजीव मुखिया का नाम
आर्थिक अपराध इकाई और पटना पुलिस की जांच में अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं. जिसमें नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड के भुतहाखार पंचायत निवासी संजीव मुखिया का नाम भी सामने आया है. संजीव मुखिया को पेपर लीक कांड का सरगना बताया जा रहा है. इससे पहले भी सिपाही भर्ती परीक्षा और बीपीएससी समेत अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक में संजीव मुखिया और उसके बेटे डॉ शिव कुमार का नाम सामने आ चुका है. शिव कुमार ने पीएमसीएच से एमबीबीएस की पढ़ाई की है और फिलहाल बीपीएससी पेपर लीक मामले में जेल में है.
संजीव ने दाखिल की है अगर जमानत याचिका
पुलिस ने संजीव की तलाश फिर तेज कर दी है. ईओयू की एक टीम ने नालंदा के नगरनौसा स्थित उसके घर की तलाशी भी ली. संजीव ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका भी दाखिल की है, जिस पर 25 जून को सुनवाई होनी है. संजीव का बेटा डॉ. शिव बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के प्रश्नपत्र लीक कांड का मास्टरमाइंड था. मई में डॉ. शिव समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया था.
मुखिया के कार्यकाल में पंचायत में सामने आई कई अनियमितताएं
भुतहाखार पंचायत के लोगों ने बताया कि लगातार पेपर लीक मामले में पिता-पुत्र का नाम आने के बाद इस पंचायत का नाम काफी बदनाम हुआ है. मुखिया के कार्यकाल में इस पंचायत में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं. इस पंचायत के शाहपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी संजीव मुखिया और उनके बेटे डॉ शिव का नाम पेपर लीक मामले में आ चुका है. शाहपुर गांव में ही सांसद निधि से सड़क निर्माण में काफी धांधली हुई थी, उसमें भी संजीव मुखिया का नाम आया था.
पत्नी लड़ चुकी है विधानसभा का चुनाव
ग्रामीणों ने बताया कि संजीव मुखिया ने पैसे के बल पर अपनी राजनीतिक पहचान बनाई और अपनी पत्नी ममता कुमारी को लोक जनशक्ति पार्टी से जेडीयू के खिलाफ हरनौत विधानसभा से चुनाव भी लड़ाया. हालांकि इस चुनाव में उनकी पत्नी को करारी हार भी मिली.
Also Read:
NEET Paper Leak: EOU की एक टीम पटना से दिल्ली रवाना, नीट पेपर लीक मामले में मिले पुख्ता साक्ष्य
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक का झारखंड कनेक्शन, बिहार ईओयू ने देवघर से लिया 6 को हिरासत में
NEET Paper Leak: सवालों के घेरे में तेजस्वी यादव, EOU अब उनके PS प्रीतम से करेगी पूछताछ