बिहार के इस कॉलेज में सपना चौधरी के गाने पर डांस, वायरल वीडियो पर राज्यपाल ने लिया एक्शन
Bihar News, Chhapra news, Sapna Chaudhary Dance Video: बिहार के छपरा स्थित राजेंद्र कॉलेज में तीन दिसंबर को प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के दिन हुए कार्यक्रम को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है. यहां हुए कार्यक्रम के दौरान घटित एक मामले पर राजभवन ने संझान लिया है.
Sapna Chaudhary Dance Video: बिहार (Bihar) के छपरा स्थित राजेंद्र कॉलेज (Rajendra College Chhapra) में तीन दिसंबर को प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के दिन हुए कार्यक्रम को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है. यहां हुए कार्यक्रम के दौरान घटित एक मामले पर राजभवन ने संझान लिया है. कॉलेज में हुए डांस कांड का मामला राजभवन तक पहुंच गया है.
राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान (Bihar governor Fagu Chauhan) ने चर्चित मामले की जांच के आदेश दिये हैं. एलएनएम और पटना विश्वविद्यालय के कुलपति संयुक्त रूप से इसकी जांच करेंगे. रिपोर्ट गुरुवार तक राजभवन सचिवालय को सौंपनी है. तीन दिसंबर को प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के दिन जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के अधीन आने वाले राजेंद्र महाविद्यालय, छपरा में कार्यक्रम हुआ था.
इसमें चर्चित सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Dance) के गाने पर नाच हुआ था. इसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया. राज्यपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा तथा पटना विश्वविद्यालय पटना के कुलपति को घटना में शामिल दोषी पदाधिकारियों- कर्मियों को चिह्नित करने और दो दिन में राज्यपाल सचिवालय को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिये हैं. राजभवन ने इस घटना को शैक्षणिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने और विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के रूप में लिया है.
Posted By: Utpal kant