मुजफ्फरपुर में सप्तक्रांति एक्सप्रेस के जनरल बोगी में लगी आग, भगदड़ में बोगी से कूद गये कई यात्री

मुजफ्फरपुर में आनंद विहार टर्मिनस के लिए खुली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के जनरल बोगी डी थ्री के में आग लग गयी. पूरी बोगी धुंआ से भर गया. यात्रियों के शोर मचाने पर आनन फानन में ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर ही रोक दिया गया. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2023 7:41 AM

मुजफ्फरपुर में आनंद विहार टर्मिनस के लिए खुली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के जनरल बोगी डी थ्री के में आग लग गयी. पूरी बोगी धुंआ से भर गया. यात्रियों के शोर मचाने पर आनन फानन में ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर ही रोक दिया गया. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया गया. करीब 25 मिनट विलंब से ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना हुई. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह ने स्टेशन डायरेक्टर के माध्यम से रिपोर्ट मंडल मुख्यालय भेज दी है. बताया जाता है कि मंडल मुख्यालय से इसकी जांच का आदेश किया गया है. इलेक्ट्रिकल विभाग इसकी जांच करेगी.

जानकारी हो कि, सुबह 11.35 में प्लेटॅफॉम चार से आनंद विहार के लिए सप्तक्रांति खुली ही थी. इसबीच प्लेटफॉर्म पर ही थी. तबतक जनरल बोगी में भगदड़ मच गया. शोर होने लगा. इसके बाद कुछ यात्री गेट से कूदकर प्लेटफॉर्म पर आ गये. यह देखकर चालक और गार्ड ने सूझबूझ दिखाया और ट्रेन को रोक दी. कंट्रोल को सूचना दी. ट्रेन में सवार यात्री ने बताया कि पैनल के पास अचानक आग आग दिखी. कुछ लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की. तब तक लोगों में भगदड़ मच गयी. यात्री ट्रेन से कुदकर जान बचाने लगे. आग की सूचना के बाद कई लोगों ने तो अपनी यात्रा ही रद्द कर दी.

Also Read: Bihar Board 12th Result 2023 Live: आज आएगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट! इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

डी थ्री कोच का फ्यूज से हुआ था शॉट सर्किट

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में यह जानकारी मिली है कि डी थ्री कोच के फ्यूज उड़ने से बोगी में शॉट सर्किट हो गया था. इससे पहले धुंआ और फिर आग लग गया. इसे करीब 15 मिनट में दुरूस्त किया गया. फिर डी थ्री कोच में दो इलेक्ट्रिकल विभाग के स्टॉफ को सुरक्षार्थ आनंद विहार भेजा गया है. यात्रियों ने बताया कि जनरल डब्बे में आग बुझाने की मशीन नहीं होने से लोगों को ज्यादा परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version