छपरा में किन्नरों ने अधेड़ को नंगा कर जमकर पीटा…जानें क्या है मामला

Bihar crime: किन्नरों का आरोप है कि जिस अधेड़ की उन लोगों ने पिटाई की है. वह नकली किन्नर बनकर हाथों में चूड़ियां और माथे पर बिंदी लगाकर इलाके में घूम-घूमकर पैसे की वसूली कर रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2022 5:40 PM

बिहार: छपरा में किन्नरों ने बीच सड़क पर जमकर हो-हंगामा किया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस भी मूक दर्शक बनकर खड़ी रही. मामला मशरक के महावीर चौक के पास की है. यहां किन्नरों के एक गुट ने एक अधेड़ को पकड़ लिया, उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद किन्नरों ने बुजुर्ग के कपड़े तक फाड़ दिये और बाद में नंगा होकर प्रदर्शन करने लगे. किन्नरों के इस कांड का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

नग्न होकर किया प्रदर्शन

किन्नरों का आरोप है कि जिस अधेड़ की उन लोगों ने पिटाई की है. वह नकली किन्नर बनकर हाथों में चूड़ियां और माथे पर बिंदी लगाकर इलाके में घूम-घूमकर पैसे की वसूली कर रहा था. जिसकी सूचना मिलने के बाद जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो, आरोपी भागने लगा. जिसके बाद उन लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. बता दें कि पिटाई के दौरान किन्नरों ने आरोपी अधेड़ को पहले पूरी तरीके से नंगा कर दिया, उसके बाद खुद भी नग्न होकर हंगामा करने लगे. किन्नरों का यह हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग एक घंटे तक जारी रहा. घटना बुधवार की है.

छपरा में किन्नरों ने अधेड़ को नंगा कर जमकर पीटा... जानें क्या है मामला 2
घंटों तक परेशान रहे राहगीर

नंगा होकर प्रदर्शन कर रहे किन्नरों ने बताया कि जिस अधेड़ को उनलोगों ने पकड़कर पिटाई की है. वह किन्नर नहीं बल्कि पुरुष है. वह नकली किन्नर बनकर इलाके के लोगों को डरा-धमाका कर वसूली कर रहा था. ऐसे में हम असली किन्नर बदनाम होते हैं. इसी वजह से उनलोगों ने नकली किन्नर को नंगा कर पीटा है.

पुलिस ने की बीच-बचाव

बता दें कि जिस दौरान किन्नर नंगा होकर हो-हंगामा कर रहे थे. उस दौरान मौके पर पुलिस मौजूद थी. लेकिन पुलिस हंगामें को रोकने में विफल रही. घंटों बाद हंगामा करने के बाद किन्नर अधेड़ को लेकर थाने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अधेड़ को कपड़े दिये और माफी मांगने के बाद उसे छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version