Bihar News: सारण डीडीसी ने अपने आवास पर तैनात एक होमगार्ड के जवान की पिटाई कर दी. सारण की डीडीसी प्रियंका रानी पर लोहे के रॉड से पिटाई करने का आरोप होमगार्ड जवान अशोक कुमार साह ने लगाया है. आरोप है कि आधी रात को अपने आपस पहुंचीं डीडीसी ने जवान को रॉड से पीटा. वहीं जवान का इलाज अस्पताल में कराया गया. बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ छपरा ने इस मामले पर विरोध प्रकट किया है और कार्रवाई की मांग डीएम से की है.
सारण की डीसी के ऊपर होमगार्ड के जवान अशोक कुमार साह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी पिटाई की है. जवान ने आरोप लगाया कि अपने सरकारी आवास पर सोमवार की रात लगभग 12 बजे डीडीसी प्रियंका रानी पहुंची. उस समय नाइट ड्यूटी के लिए पीड़ित जवान आए ही थी. उस वक्त संतरी भी वहां मौजूद था. अचानक गाड़ी से उतरते ही डीडीसी ने सवाल जवाब शुरू कर दिया. जवान का आरोप है कि डीडीसी उग्र हो गयीं.
Also Read: बिहार: छपरा में आग से झुलसी दुल्हन ने तोड़ा दम, मटकोर की रस्म के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज से लगी थी आग
जवान ने आरोप लगाया कि डीडीसी ने अचानक अमार्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए रॉड लाने का आदेश दे दिया और रॉड से उसकी पिटाई शुरू कर दी. जवान के शरीर पर रॉड से पिटाई के बाद हुए जख्म के निशान बने हैं. पीड़ित जवान को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया.
पीड़ित जवान अब खुलकर डीडीसी के विरोध में आया है. वहीं होमगार्ड जवान की पिटाई के विरोध में बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ आ गया है. संघ के अध्यक्ष रामबहादुर और सचिव ने डीएम कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज की और कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में डीडीसी का पक्ष अभी सामने नहीं आया है.
(छपरा से हरि प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट)
Published By: Thakur Shaktilochan