Bihar: वकील पिता-पुत्र हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार, सारण पुलिस की SIT ने लिया एक्शन
छपरा में वकील पिता-पुत्र हत्याकांड मामले में सारण पुलिस की एसआइटी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Bihar: छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधहिया पोखरा के समीप बेखौफ अपराधियों ने कोर्ट जा रहे पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों मृतक पेशे से वकालत करते थे और सुबह-सुबह बह वह कचहरी जा रहे थे. मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी राम अयोध्या प्रसाद और सुनील यादव के रूप में हुई है. वहीं इस हत्याकांड को लेकर अधिवक्ताओं व स्थानीय लोगों में आक्रोश है. जबकि पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
बाइक से कचहरी जा रहे पिता-पुत्र की हत्या
घटना को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि बुधवार की सुबह दोनों पिता-पुत्र बाइक से कचहरी जा रहे थे. इसी बीच दुदहिया पोखरा के पुल के समीप गोलीमार दी गयी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी लेने पहुंचे एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि हत्या का कारण मुफस्सिल थाना अंतर्गत घोष कॉलोनी का जमीनी विवाद है. वहीं इस हत्याकांड को लेकर अधिवक्ताओं में भी आक्रोश है. अधिवक्ता बड़ी तादाद में अस्पताल परिसर पहुंचे और अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
SIT ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
वहीं सदर अस्पताल में एएसपी राज किशोर सिंह भी पहुंचे और मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से बात-चीत कर जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी को ले सांत्वना दी. सदर अस्पताल में भगवान बाजार थाना ध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह व अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. एसपी ने बताया कि हत्याकांड के बाद एसआइटी गठित कर दी गयी है. वहीं घटना स्थल पर पहुंचकर एसएफएल की टीम के द्वारा भी जांच की जा रही है. इधर इस मामले के लिए गठित एसआइटी ने त्वरित कार्रवाई भी की और घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुफ्फसिल थाना के मेथवलिया निवासी काली राय और जगदीप राय के रूप में की गयी है.