Chhapra News : संविदा सफाईकर्मियों के मानदेय में हर साल 10 फीसदी की बढ़ोतरी

Chhapra News : आखिरकार नगर निगम सफाईकर्मियों के 23 जनवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा ने रंग ला दिया और नगर प्रशासन को उनके मांगों के आगे झुकना पड़ा. अब मानदेय सफाईकर्मियों के वेतन में हर साल 10 फीसदी के बढ़ोतरी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:37 PM

छपरा. आखिरकार नगर निगम सफाईकर्मियों के 23 जनवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा ने रंग ला दिया और नगर प्रशासन को उनके मांगों के आगे झुकना पड़ा. अब मानदेय सफाईकर्मियों के वेतन में हर साल 10 फीसदी के बढ़ोतरी होगी. अन्य मांगों पर भी सहमति बन गयी है और नया साल 2025 सफाईकर्मियों के लिए बल्ले बल्ले वाला हो गया है. इसी के साथ लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष सियाराम सिंह ने हड़ताल पर नहीं जाने की घोषणा कर दी है.

महापौर के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने लिया निर्णय

सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर महापौर ने तीन सदस्यों वाली कमेटी बनाई थी जिसमें वह खुद अध्यक्ष थे. बाकी दो सदस्य पूर्वी और पश्चिम के दोनों सिटी मैनेजर थे. कमेटी ने फेडरेशन के नेताओं को आमंत्रित किया और मंगलवार को वार्ता हुई वार्ता देर तक चली. जिसमें सफाईकर्मियों के सभी मांगों पर सहमति बन गयी.

हड़ताल की घोषणा से क्या हुआ लाभ, जाने

– सफाईकर्मियों को हर साल 10 फीसदी बढ़ोतरी के साथ वेतन मिलेगा

– सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन का निर्धारण होगा- सफाईकर्मियों के असामायिक निधन पर दो लाख का अनुग्रह अनुदान और घायलों का इलाज होगा- सातवें वेतन आयोग के तहत फिक्सेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है- नये वेतन वृद्धि से सफाईकर्मियों को आठ सौ से लेकर दो हजार रुपये का हर माह लाभ होगा

आज लेटर लेकर रहेंगे

जिन बिंदुओं पर सहमति बनी है उन बिंदुओं से संबंधित समझौता लेटर बुधवार को सफाईकर्मियों को मिलेगा. फेडरेशन के अध्यक्ष के अनुसार लेटर मिलने के बाद यह तय किया जायेगा की आगे की रणनीति क्या होगी. आने वाले समय में सफाईकर्मियों की वर्दी, सफाईकर्मियों को संसाधन और उनके आवास आदि को लेकर भी चर्चा होगी.

क्या बोले फेडरेशन के अध्यक्ष

महापौर के नेतृत्व में गठित तीन सदस्य वाली टीम के साथ बैठक हुई है, जिसमें सभी बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है सभी पहल सकारात्मक हुए हैं. बुधवार को लेटर मिल जाएगा. यदि कोई इफ बट होती है तो फेडरेशन अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है. सियाराम सिंह, अध्यक्ष, लोकल बॉडीज इंप्लाइजफेडरेशन

क्या बोले सचिव

सफाईकर्मियों की एकता और अखंडता के अलावा उनकी एकजुटता रंग लायी है. आज इसी का परिणाम है कि सफाई कर्मियों की मांगों पर सहमति बन गयी है.

मसूद हसन, सचिव

क्या बोले महापौर

सफाईकर्मियों की जो भी मांगे थी उसे मान लिया गया है नगर निगम नियमावली के तहत वेतन में वृद्धि की जा रही है. मानदेय कर्मियों का हर साल 10 फीसदी वेतन बढ़ेगा. लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version