11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी का सितम : हर एक घंटे में इमरजेंसी में पहुंच रहे 10 मरीज, अस्पताल अलर्ट

सुबह से ही निकल रही कड़ी धूप, घर से निकलना भी हो रहा मुश्किल. 21 अप्रैल को सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे के बीच 22 मरीज लू की चपेट में आकर इलाज के लिए पहुंचे.

छपरा. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लू की चपेट में आये मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. बीते दो दिनों से लू की चपेट में आये आठ से 10 मरीज हर एक घंटे में इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं. इन मरीजों में उल्टी, दस्त, डिहाइड्रेशन, पेट में तेज दर्द, सर दर्द, चक्कर आना, अधिक कमजोरी आदि की शिकायत मिल रही है. रविवार को ही सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे के बीच 22 मरीज लू की चपेट में आकर इलाज के लिए पहुंचे. इनमें से चार मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में ही बनाये गये हीट वेव वार्ड में शिफ्ट किया गया. वहीं अन्य मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि हीट वेव की चुनौतियों से निबटने के लिए अस्पताल ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इमरजेंसी विभाग के बगल में हीट वेव वार्ड बनाया गया है. वहीं अस्पताल में तीन शिफ्ट में चिकित्सकों की ड्यूटी निर्धारित की गयी है. खासकर नाइट शिफ्ट के चिकित्सकों को विशेष रूप से अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा ली गयी हैं.

दोपहर 12 से एक के बीच छुट्टी होने से अभिभावक चिंतित

इस समय लगभग सभी स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में चल रहे हैं. हालांकि कई स्कूलों की छुट्टी दोपहर में 12 से एक के बीच हो रही है. इस समय धूप का असर काफी अधिक हो रहा है. दिन में तेज हवाएं चल रही हैं. ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. कई अभिभावकों का कहना है कि मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूल चलने से राहत जरूर मिली है. लेकिन छुट्टी के टाइम को और कम करना चाहिये. छुट्टी 11 बजे तक कर देनी चाहिये. जिससे बच्चे कड़ी धूप की चपेट में न आ सकें. हालांकि कई ऐसे स्कूल भी हैं जिनकी छुट्टी 11 बजे तक हो जा रही है. वहीं कुछ स्कूल तो प्राइमरी कक्षाओं की छुट्टी 9 से 10 बजे के बीच ही कर दे रहे हैं.

जूस, ओआरएस व कोल्डड्रिंक की बढ़ी है डिमांड

गर्मी बढ़ते ही जूस, ओआरएस, कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य शीतल पेय पदार्थ की बिक्री बढ़ गयी है. गर्मी व लू की चपेट में जो लोग आ रहे हैं. वह केमिस्ट की दुकान से ओआरएस खरीद रहे हैं. वहीं कई लोगों ने बचाव के लिए पहले से ही ओआरएस व अन्य शीतल पेय को खरीद कर घर की फ्रिज में स्टॉक कर लिया है. बाजारों में नारियल पानी, लस्सी, सत्तू की डिमांड भी बढ़ गयी है. वहीं मिनरल वाटर की बोतलों की भी खूब बिक्री हो रही है. शहर के विभिन्न बाजारों में चापाकल खराब होने तथा पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग बाजार से खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं.

बाजारों में सन्नाटा पसरा

रविवार को दोपहर 12:30 बजे शहर के लगभग सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था. छुट्टी का दिन होने के कारण सभी कार्यालय, स्कूल आदि बंद थे. इस कारण चहल-पहल थोड़ी कम थी. लेकिन लग्न का सीजन होने के बावजूद बाजार में खरीदार नहीं आये थे. वहीं दोपहर 12:45 में सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में तीन मरीज लू की चपेट में आकर इलाज के लिए पहुंचे थे. शहर के प्रमुख हथुआ मार्केट, साहेबगंज में दोपहर एक बजे इक्का दुक्का ग्राहक ही नजर आ रहे थे. वहीं दोपहर 1:30 बजे शहर के सरकारी बस स्टैंड व सांढा स्थित बस स्टैंड में यात्री नदारत दिखे. रविवार का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा है. जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रिकार्ड किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें