दो पुलिस अधिकारियों पर महिला ने दर्ज कराया मामला

छपरा(कोर्ट) : पुलिस अधिकारियों के गलत कार्यों का विरोध करने के कारण षडयंत्र रच उस व्यक्ति को पकड़ थाना हाजत में 48 घंटे बंद रखने व पिटायी करने को लेकर पीड़ित की पत्नी ने सीजेएम न्यायालय में एक मामला दर्ज कराया है . मामला दर्ज कराने वाली महिला मशरक थाना क्षेत्र के डूमरसन निवासी सुभाष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 3:58 AM

छपरा(कोर्ट) : पुलिस अधिकारियों के गलत कार्यों का विरोध करने के कारण षडयंत्र रच उस व्यक्ति को पकड़ थाना हाजत में 48 घंटे बंद रखने व पिटायी करने को लेकर पीड़ित की पत्नी ने सीजेएम न्यायालय में एक मामला दर्ज कराया है . मामला दर्ज कराने वाली महिला मशरक थाना क्षेत्र के डूमरसन निवासी सुभाष कुमार की पत्नी ज्योति देवी है, जिसने मशरक के थानाध्यक्ष अजय पासवान और पूर्व थानाध्यक्ष विनय कुमार को अारोपित किया है.

आरोप में महिला ने कहा है कि उसके पति थानाध्यक्ष के गलत कार्यों का विरोध किया करते हैं, जिस वजह से दोनों ने उन्हें अकारण पकड़ लिया और हाजत में बंद कर उनकी बेरहमी से पिटाई की तथा छोड़ने के लिए मोटी रकम की मांग की. जिसे पूरा नहीं करने पर झूठा मामला दर्ज कर उन्हें 48 घंटे बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया. कोर्ट ने इस मामले को कार्रवाई हेतु एसीजेएम अष्टम के न्यायालय में भेजा है.

Next Article

Exit mobile version