छपरा : नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते और उनके नेतृत्व में केंद्र में सरकार गठित होने के बाद पिछली सरकारों पर बोझ बनने वाली जनसंख्या अब कार्यकुशल हो रही है . उक्त बातें सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के साथ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और नेशलनल स्किल डेवलपमेंट फंड के बीच हुए एककरार हस्ताक्षर (एमओयू) कार्यक्रम के दौरान कहीं.
केन्द्रीय मंत्री श्री रुडी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू व सीआइएसएफ के डीजी श्री ओपी सिंह की उपस्थिति में हुए इस करार के दौरान मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि पूर्व में नीति निर्धारकों ने देश में शिक्षा को कौशल से नहीं जोड़ा. रुडी ने कहा कि सीआइएसएफ और राष्टीय कौशल विकास निगम के बीच हुए इस महत्वपूर्ण करार के तहत सीआइएसएफ युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में हुनरमंद बनाने के लिए कार्यक्रम चलायेगी. इससे सीआइएसएफ कर्मियों के परिवारों को भी विशेष लाभ होगा.