कलावती अध्यक्ष और राधिका उपाध्यक्ष
दिघवारा : नगर पंचायत दिघवारा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर मई महीने के अंतिम सप्ताह से चला आ रहा सस्पेंस शुक्रवार को समाप्त हो गया. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सोनपुर उपेंद्र कुमार पाल के कार्यालय में सीवान डीडीसी राजकुमार की उपस्थिति में संपन्न चुनाव में कलावती देवी अध्यक्ष चुनी गयी, जबकि उपाध्यक्ष […]
दिघवारा : नगर पंचायत दिघवारा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर मई महीने के अंतिम सप्ताह से चला आ रहा सस्पेंस शुक्रवार को समाप्त हो गया. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सोनपुर उपेंद्र कुमार पाल के कार्यालय में सीवान डीडीसी राजकुमार की उपस्थिति में संपन्न चुनाव में कलावती देवी अध्यक्ष चुनी गयी, जबकि उपाध्यक्ष पद पर राधिका देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई. इससे पूर्व नगर के सभी नवनिर्वाचित 18 वार्डों के वार्ड पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी, जिसके बाद अध्यक्ष पद के लिए वार्ड 07 की वार्ड पार्षद कलावती देवी व वार्ड 09 की वार्ड पार्षद अंजू सिंह ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
बाद में अध्यक्ष पद के लिए हुई वोटिंग में कलावती देवी को 14 मत व अंजू सिंह को महज चार मत मिले. कलावती देवी को राधिका देवी, आभा देवी, पूनम देवी, मधु देवी, धुरपति देवी, अवधेश चंद्रवंशी, उमरावती देवी, भागमनी देवी, ज्ञानेश्वर, सरिता कुमारी, सुनीता देवी व चंपा देवी का समर्थन मिला, वहीं अंजू सिंह को अशोक राम, सीतांजली रानी और अनिता देवी का समर्थन प्राप्त हुआ, इस तरह भारी मतों के अंतर से 75 वर्षीया कलावती देवी नगर पंचायत की लगातार तीसरी दलित महिला अध्यक्ष बनी वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड 01 की वार्ड पार्षद 76 वर्षीय राधिका देवी ने एक मात्र नामांकन किया और वह निर्विरोध उपाध्यक्ष चुनी गयी.
चुनाव के बाद निर्वाची पदाधिकारी पाल ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को सर्टिफिकेट प्रदान किया. देर शाम तक जीते हुए खेमों में जश्न का माहौल देखा गया. कहीं होली तो कहीं दिवाली सा नजारा दिखा. नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर में अपने समर्थकों के साथ रोड शो भी किया.
मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद का प्रोफाइल
मुख्य पार्षद : कलावती देवी
पेशा : कुशल गृहिणी हैं
बच्चे कितने हैं : 4 बेटा 3 बेटी
बच्चे क्या करते हैं : चार बेटा में एक बेटा रेलवे में, सुरेश राम शिक्षक और दो बेटे सुरेंद्र राम व लक्ष्मण दवाई दुकान चलाते हैं
मुख्य पार्षद की शिक्षा : सिर्फ हस्ताक्षर लायक ज्ञान
पति क्या करते हैं : मुख्य पार्षद विधवा है और बेटों पर आधारित है
प्राथमिकताएं : नगर पंचायत के सभी 18 वार्डों में सफाई के साथ सड़क व गलियों का निर्माण,सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत किर्यान्वयन
उपमुख्य पार्षद : राधिका देवी
शिक्षा : निरक्षर
बच्चों की संख्या : 6 बेटा 3 बेटी
बच्चे क्या करते हैं : सभी अपना अपना रोजगार, बेटियां ब्याहित
किस समीकरण से हुआ चुनाव : महागंठबंधन और एनडीए के आधार पर
राजनीतिक दखल : नहीं के बराबर
पहली जीत के साथ ही अध्यक्ष : पहली जीत के साथ ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की गद्दी पर काबिज हो गयी कलावती व राधिका