अमजद को 15 व प्रभा को छह वोट
सोनपुर : सोनपुर नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण के पश्चात मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव अनुमंडल कार्यालय कक्ष में कराया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के सभी 21 वार्ड पार्षदों को शपथ ग्रहण के पश्चात चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराया गया. […]
सोनपुर : सोनपुर नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण के पश्चात मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव अनुमंडल कार्यालय कक्ष में कराया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के सभी 21 वार्ड पार्षदों को शपथ ग्रहण के पश्चात चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराया गया. मुख्य पार्षद के लिए वार्ड 13 से निर्विरोध निर्वाचित अमजद हुसैन तथा वार्ड 9 से निर्वाचित पार्षद प्रभा देवी ने अपनी अपनी उम्मीदवारी पेश की. चुनावी प्रक्रिया में सभी पार्षदों ने भाग लिया. अमजद हुसैन को 15 वोट तथा प्रभा देवी को छह वोट प्राप्त हुए. अमजद हुसैन को मुख्य पार्षद निर्वाचित घोषित किया गया.
इसी तरह उप मुख्य पार्षद के लिए वार्ड छह से निर्वाचित पार्षद पुनिता सिंह तथा वार्ड 18 से निर्वाचित पार्षद प्रियांजली सिंह ने अपनी-अपनी उम्मीदवारी पेश की. इसमें भी सभी पार्षदों ने मतदान में भाग लिया. पुनिता सिंह को 13 वोट तथा प्रियांजली सिंह को आठ मत प्राप्त हुए. पुनिता सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया. चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.