सारण : बिहारके सारणमें दिघवारा के बस्ती जलाल गांव के पासआज सुबह हुए ट्रक-टेंपो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटनास्थलपर फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई हैऔर पटना से छपरा रोड पर यातायात बाधित है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह ऑटो ने डंपर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनीजोरदार थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मुठानी के पास ट्रक-बस में टक्कर 30 लोग घायल