22 हजार डस्टबीन हो रहे बरबाद
छपरा (सदर) : छपरा नगर पर्षद (अधिसूचित छपरा नगर निगम) के प्रत्येक होल्डिंग के गृह स्वामी को एक जोड़ा ढक्कनदार कूड़ा पात्र देने की योजना है. सरकार के निर्देश के आलोक में दो माह पूर्व ही छपरा नगर पर्षद में 22 हजार ढ़क्कनदार डस्टबीन की आपूर्ति संबंधित एजेंसी ने की थी. जिसमें बाल्टी के आकार […]
छपरा (सदर) : छपरा नगर पर्षद (अधिसूचित छपरा नगर निगम) के प्रत्येक होल्डिंग के गृह स्वामी को एक जोड़ा ढक्कनदार कूड़ा पात्र देने की योजना है. सरकार के निर्देश के आलोक में दो माह पूर्व ही छपरा नगर पर्षद में 22 हजार ढ़क्कनदार डस्टबीन की आपूर्ति संबंधित एजेंसी ने की थी. जिसमें बाल्टी के आकार का कचरा पात्र का निचला भाग नगर पर्षद के निर्माणाधीन भवन के बरामदे में तथा एक कमरे में रखा गया है, जबकि उसका ढक्कन विगत दो माह से खुले में पड़ा हुआ है.
प्लास्टिक का यह ढक्कन लगातार धूप और छांव के बीच अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहे हैं. परंतु, नगर पर्षद प्रशासन ने विगत दो माह में लिक्विड तथा सौलिड कचड़ा अलग-अलग रखने के लिए आपूर्ति किये गये इस कूड़ा पात्र को नगरवासियों में वितरण नहीं कराया. अब जब 9 जून से छपरा नगर पर्षद सुपरसिड हो गया है. वैसी स्थिति एक बार फिर 22 हजार कचरा पात्र को सभी होल्डिंग वाले परिवारों को देने की योजना को लेकर आम लोगों में चर्चाएं है.
नागरिकों का कहना है कि 22 से 25 लाख रुपये की इस कूड़ा पात्र को आपूर्ति के साथ ही नप के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने संबंधित लोगों के बीच वितरण कराने की जरूरत नहीं समझी. इस मामले में सरकार के निर्णय के आलोक में प्रशासक के स्तर से तेजी लाकर इन कुड़ा पात्रों को विभिन्न मकान के स्वामियों को उपलब्ध कराया जाता है तो निश्चित तौर पर कचड़ा प्रबंधन के साथ-साथ सफाई व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश है. यदि इसमें देरी हुई तो ढक्कनदार कूड़ा पात्र के ढक्कन का अस्तित्व धूप तथा बारिश के बीच निश्चित तौर पर खत्म हो जायेगा.