ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिलने पर भाजपा में हर्ष

छपरा : गड़खा ढाला पर रो ओवरब्रीज निर्माण की स्वीकृति प्राप्त होने पर भाजपा के गड़खा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्न्ता का इजहार किया एवं केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी व पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया. भाजपा के राजय परिषद सदस्य राकेश कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 1:14 AM

छपरा : गड़खा ढाला पर रो ओवरब्रीज निर्माण की स्वीकृति प्राप्त होने पर भाजपा के गड़खा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्न्ता का इजहार किया एवं केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी व पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया. भाजपा के राजय परिषद सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 16 अक्तूबर को खैरा आगमन पर मंत्री गडकरी से मंच पर ही सांसद रूडी ने उक्त फ्लाई ओवर निर्माण की मांग की थी.

भारत सरकार ने बिहार के आठ जिलों में 10 सड़कों के विकास को मंजूरी दी है उसमें छपरा-गड़खा पथ भी शामिल है. उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर बन जाने से न केवल जिला बल्कि सीवान, आरा व बलिया समेत अन्य स्थानों के लोगों को लाभ होगा तथा जाम से निजात मिलेगी. हर्ष व्यक्त करने वालों में सोनु कुमार, संजय कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, विजय सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह,कुंदन कुमार, रामगुलाम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version