बोलेरो की ठोकर से आठ वर्षीया बच्ची की मौत
गड़खा : एनएच 102 छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग के गड़खा गांव स्थित देवी मंदिर के समीप बोलेरो की ठोकर से दो बच्चियां बुरी तरह घायल हो गयीं, जिसमें पटना में इलाज के दौरान आठ वर्षीया वर्षा कुमारी की मौत हो गयी. वहीं दुसरी घायल बच्ची आठ वर्षीया सुगंधा कुमारी का पटना में इलाज चल रहा है. […]
गड़खा : एनएच 102 छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग के गड़खा गांव स्थित देवी मंदिर के समीप बोलेरो की ठोकर से दो बच्चियां बुरी तरह घायल हो गयीं, जिसमें पटना में इलाज के दौरान आठ वर्षीया वर्षा कुमारी की मौत हो गयी. वहीं दुसरी घायल बच्ची आठ वर्षीया सुगंधा कुमारी का पटना में इलाज चल रहा है. गड़खा गांव निवासी रामा राय अपनी पोतियों वर्षा कुमारी, सुगंधा कुमारी और दिलखुश कुमार को चॉकलेट खिलाने के लिए दुकान पर जा रहे थे. तभी तेज गति से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दी,
जिससे वर्षा और सुगंधा घायल हो गयीं. इस घटना से गुस्साये लोगों ने छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग को जाम कर ठोकर बनवाने की मांग करने लगे. करीब ढाई घंटे बाद प्रशासन के अाश्वासन पर जाम हटा.
करीब पांच घंटे बाद इलाज के दौरान पटना में वर्षा की मौत हो गयी. जैसे ही शव गांव पहुंचा लोग शव को गड़खा शहीद चौक पर रख मुआवजे की मांग करने लगे. प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम हटा. अधिकारियों द्वारा पारिवारिक लाभ देने के अाश्वासन दिया गया.