कुख्यात अपराधी पलटू गैंगवार में मारा गया

अपराध. चार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज छपरा(सारण) : शहर में लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात अपराधी पलटू प्रसाद अपराधियों के साथ हुए गैंगवार में मारा गया. अपराधी पलटू प्रसाद का शव शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले के गौरीशंकर चौरसिया के मकान के ऊपरी मंजिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 4:32 AM

अपराध. चार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

छपरा(सारण) : शहर में लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात अपराधी पलटू प्रसाद अपराधियों के साथ हुए गैंगवार में मारा गया. अपराधी पलटू प्रसाद का शव शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले के गौरीशंकर चौरसिया के मकान के ऊपरी मंजिल से गुरुवार को दोपहर के समय बरामद किया गया. भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर के समय सूचना मिली कि पलटू प्रसाद की हत्या कर दी गयी.
मौके पर पहुंच कर छानबीन करने पर यह पता चला है कि चार अन्य लोगों के साथ पलटू प्रसाद अपने घर के बगल में स्थित एक मकान में रात में गया था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. दोपहर के समय घर का ताला तोड़ कर देखने पर पहली मंजिल के एक कमरे में शव पाया गया. पलटू प्रसाद उर्फ सुधीर प्रसाद रतनपुरा मुहल्ले के शिवबच्चन प्रसाद का पुत्र है और उसके खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी वसूली करने की प्राथमिकी दर्ज है.
हाल में हुई लूट व डकैती की कई घटनाओं में भी पलटू को पुलिस तलाश रही थी. मृतक पलटू प्रसाद के भाई महावीर प्रसाद ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें रतनपुरा मुहल्ले के ईश्वर राय, दीपक राय, मनीष राय तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिनटोलिया मुहल्ले के गुड्डू राय को नामजद किया गया है.
आरोप है कि चाकू मारकर तथा ईंट पत्थर से मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या के कारणों के बारे में परिजनों ने कोई जानकारी नहीं दी है. परिजनों ने बताया कि रात में पलटू घर पर वापस नहीं लौटा तो सुबह में खोजबीन की गयी और दोपहर के समय गौरीशंकर चौरसिया के मकान के उपरी मंजिल से शव मिला तो पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा शव परिजनों को सौंप दिया.
पलटू प्रसाद के भाई महावीर प्रसाद ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें रतनपुरा मुहल्ले के ईश्वर राय, दीपक राय, मनीष राय तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिनटोलिया मुहल्ले के गुड्डू राय को नामजद किया गया है. जानकारी के मुताबिक रात में पलटू घर पर वापस नहीं लौटा तो सुबह में खोजबीन की गयी और दोपहर के समय गौरीशंकर चौरसिया के मकान के उपरी मंजिल से शव मिला तो पुलिस को सूचना दी गयी.
रतनपुरा मुहल्ले के गौरीशंकर चौरसिया के मकान दो वर्ष से बंद है और घर में कोई नहीं रहता है. गौरीशंकर चौरसिया के पुत्र ने एक व्यक्ति की हत्या दो वर्ष पहले कर दिया था जिसके बाद से घर के सभी लोग फरार हो गए थे और इस मकान में पलटू प्रसाद रहता था जिसमें अन्य सहयोगी अपराधियों के साथ बैठकर अपराध की योजना बनाता था
और लूट के सामान का बंटवारा करता था. साथ ही पुलिस से बचने के लिए इसी मकान में छिपता भी था. पुलिस को आशंका है कि लूट की राशि के बंटवारा को लेकर हुए विवाद के कारण पलटू प्रसाद की हत्या उसी के गिरोह के सदस्यों ने की है. पुलिस इसकी जांच कर रही है और हत्या करने में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
अपराधियों के साथ गैंगवार में मारे गये कुख्यात अपराधी पलटू प्रसाद के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती तथा रंगदारी करने के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. इसे पुलिस काफी दिनों से तलाश रही थी.
सुरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक, भगवान बाजार थाना, छपरा

Next Article

Exit mobile version