महिला ने लगायी फांसी, मौत
भेल्दी : थाना क्षेत्र के लहेर छपरा गांव में सास ने अपनी बहू को फोन पर बात करने से मना किया, तो बहू ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार रात की बतायी जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लहेर छपरा निवासी नन्हक सहनी के पुत्र मुकेश सहनी की पत्नी निभा देवी रविवार […]
भेल्दी : थाना क्षेत्र के लहेर छपरा गांव में सास ने अपनी बहू को फोन पर बात करने से मना किया, तो बहू ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार रात की बतायी जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लहेर छपरा निवासी नन्हक सहनी के पुत्र मुकेश सहनी की पत्नी निभा देवी रविवार की रात अपने फोन में लोन लेकर बात कर ली.
जिसके बाद सास से लोन लेकर बात करने की बात पर बहस हो गयी. जिसके बाद निभा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घरवालों ने जब सुबह देखा, तो निभा की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी लोगों ने प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.